टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio और VI की ओर से अभी हाल में ही प्रीपेड प्लान में इजाफा किया गया है। यानी कि हर दिन मिलने वाले डेटा, कॉलिंग और एसएमएस लाभ वाले 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिनों की वैधता वाले प्लान के साथ अन्य प्लान भी अब महंगे हो चुके हैं। लोगों अपनी सुविधा के अनुसार, अलग- अलग वैधता वाले प्लान चुनते हैं। अगर आप भी 84 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको कम डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिले तो उपयोगकर्ता इन टेलीकॉम से वैल्यू प्लान का विकल्प चुन सकते हैं। आइए जानते हैं यहां 84 दिन की वैधता वाले प्लान में कौन क्या सुविधाएं दे रहा है।
Airtel का प्रीपेड प्लान
Airtel में अगर आप 84 दिन का प्लान लेना चाहते हैं तो आपको प्रीपेड प्लान में 6GB डेटा मिलता है और यह 455 रुपये में आता है। यह अनलिमिटेड कॉल और 900 एसएमएस भी देता है। इस योजना में अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण, अपोलो 24 बाई 7 सर्कल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक शामिल हैं। इसके अलावा Airtel के पर डे डेटा प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 719 रुपये और 839 रुपये में आते हैं। इसमें क्रमशः 1.5GB और 2GB पर डे डेटा मिलता है। साथ में 100 एसएमएस प्रति दिन दिया जाता है।
Jio का प्रीपेड प्लान
Jio के वैल्यू सेक्शन के तहत 395 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 1000 एसएमएस के साथ 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस योजना में Jio ऐप्स का लाभ मिलता है। इसके अलावा जियों के 84 दिन वैधता वाले प्रति दिन डेटा प्लान में 666 रुपये और 719 रुपये देना होता है। इन प्लान में 1.5GB दैनिक डेटा और 2GB दैनिक डेटा मिलता है। साथ में 100 एसएमएस भी प्रतिदिन दिया जाता है।
वीआई प्रीपेड प्लान
वीआई का 84 दिन वैधता और 6GB डेटा प्लान आपको 459 रुपये में दिया जाता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 1000 एसएमएस के साथ 84 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा वीआई के 84 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान भी हैं जिनकी कीमत क्रमशः 710 रुपये और 839 रुपये है। इन योजनाओं में 1.5GB डेटा और 2GB दैनिक डेटा शामिल हैं। ये प्लान अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आएंगे।