भारत में स्ट्रीमिंग सर्विसेज का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। एयरटेल ने अब ऐप्पल के साथ एक नई डील साइन की है। इस नई डील के तहत एयरटेल के प्रीमियम ग्राहकों को भारत में Apple TV+ और Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। एयरटेल के प्रीमियम ग्राहकों के लिए निश्चित तौर पर यह एक बड़ी खबर है। गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल ने हाल ही में अपने Wynk Music App को बंद करने का फैसला किया है। ऐप्पल ने हाल ही में 9 सिंतबर 2024 को अपने सबसे बड़े सालाना इवेंट के आयोजन का ऐलान किया है।

बता दें कि प्रीमियम एयरटेल वाईफाई (Airtel Wifi) और पोस्टपेड प्लान के साथ Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने एक बयान जारी कर यह जानकारी साझा की। इसके अलावा एयरटेल विंक (Airtel Wynk) के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी Apple Music पर स्विच किया जाएगा। जैसा कि हमने बताया, हाल ही में एयरटेल विंक ऐप को बंद किए जाने की भी खबर आई थी और सभी कर्मचारियों को कंपनी के दूसरे डिपार्टमेंट्स में ही शिफ्ट किया जाएगा।

OnePlus 11 स्मार्टफोन पर पहली बार तगड़ा डिस्काउंट, इसमें है 16GB रैम और 256GB स्टोरेज, चेक करें रेट

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरटेल के प्रीमियम ग्राहकों के लिए Apple TV+ और Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन कुछ समय बाद इसी साल से उपलब्ध होगा।

बता दें कि फिलहाल एयरटेल, रिलायंस जियो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी के 281 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जबकि मुकेश अंबानी कीजियो 489 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर 1 पर है। एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान Xstream Fiber में सब्सक्राइबर्स को कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग के लिए पहले से बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं और अब जल्द ही Apple TV+ भी ऑफर किया जाएगा।