Airtel Recharge Plans: एयरटेल ने हाल ही में कुछ सर्किल में अपने न्यूनतम रिचार्ज प्लान (99 रुपये) को बंद कर दिया था। और कंपनी के बेस प्लान की कीमत बढ़कर 155 रुपये हो गई है। एक बार फिर एयरटेल रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) के दाम में इजाफा कर दिया गया है। भारती एयरटेल (Bahrti Airtel) इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने Mobile World Congress (MWC 2023) में यह जानकारी दी। इसका मतलब कि एयरटेल यूजर्स के लिए मोबाइल सेवाएं वर्तमान की तुलना में आने वाले समय में महंगी हो जाएंगी।

एयरटेल (Airtel) ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज (28 दिन की मोबाइल फोन सेवा प्लान) के सबसे कम दाम वाले प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

मित्तल ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर मिलने वाला फायदा बहुत कम है और इस साल प्लान महंगे होने की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है। मित्तल ने सोमवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा, ‘यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी।’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है। उन्होंने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी से दाम बढ़ाने की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा इस साल होगा।’

कम आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।

155 रुपये वाला एयरटेल रिचार्ज

एयरटेल के 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल देती है। ग्राहकों को कुल 1 जीबी मोबाइल डेटा इस प्लान में मिलता है। इसके अलावा ग्राहक 300 एसएमएस का फायदा भी इस पैक में उठा सकते हैं। प्लान में मिलने वाले

एयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में 1GB मोबाइल डेटा मिलता है। ग्राहकों को 300SMS भी इस पैक में ऑफर किए जाते हैं। एयरटेल ग्राहक इस प्लान में 300SMS इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और नेशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।