Airtel Recharge Plans, Airtel Xstream: एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी के पास अलग-अलग रीचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। आप भी एयरटेल यूजर हैं लेकिन कंपनी के ढेरों प्रीपेड प्लान्स में से अपने लिए बेस्ट प्लान का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आज आपको कंपनी के टॉप 10 एयरटेल प्रीपेड प्लान्स की जानकारी मुहैया कराएंगे। आइए जानते हैं, प्लान्स की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में।
Airtel 19 Recharge Plan
एयरटेल का पहले प्लान की कीमत है 19 रुपये। इस एयरटेल प्लान की वैधता 2 दिन है, यह प्लान 200 एमबी डेटा और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि आपको इस प्लान के साथ एसएमएस नहीं मिलेंगे।
Airtel 48 Plan Details
48 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को 3GB डेटा दिया जाता है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान के साथ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Airtel 98 Plan Details
28 दिनों की वैधता वाले इस एयरटेल प्लान के साथ ज्यादा डेटा दिया जाता है। 98 रुपये वाले प्लान के साथ 6GB डेटा मिलेगा। यह डेटा पैक है, इसका मतलब 48 रुपये वाले प्लान की तरह यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं देता है।
Airtel Recharge Plan List 2020: जानें, एयरटेल प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)
Airtel 249 Plan Details
249 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB डेटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream), फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है।
Airtel 349 Recharge Plan
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान के साथ Amazon Prime का एक्सेस मिलता है, हर रोज 2GB डेटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो अमेजन प्राइम के अलावा एयरटेल एक्सट्रीम, फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी है।
Airtel 379 Plan Details
379 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 6GB डेटा दिया जाता है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 900 एसएमएस मिलते हैं।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Airtel Xstream, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स, फ्री हेलोट्यून और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Airtel 399 Plan Details
399 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
गौर करने वाली बात यह है कि 379 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स और इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स एक समान हैं।
Airtel 449 Plan
449 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है, इसके अलावा 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 100 एसएमएस और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
प्लान के साथ चार हफ्तों का फ्री Shaw Academy कोर्स, Airtel Xstream ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
Airtel 558 Recharge Plan Details
558 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलता है। इस एयरटेल प्लान की वैधता 56 दिनों की है, प्लान के साथ कुल 168GB डेटा दिया जाता है। सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है।
Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स, इसकी वैधता 28 दिनों की है। विंक म्यूजिक और Airtel Xstream App Premium का एक्सेस मिलता है। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।
Airtel 698 Plan Details
698 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान हर रोज 2GB डेटा और सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।
इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक और Airtel Xstream App Premium का एक्सेस मिलता है। Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स, इसकी वैधता 28 दिनों की है। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।
WhatsApp यूज़र्स के लिए जरूरी खबर, मैसेज फॉरवर्ड करने से जुड़े नियम सख्त
Airtel Home Plans: DTH, ब्रॉडबैंड और मोबाइल एक बिल में मिलेंगी ये तीनों सुविधाएं