Airtel Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास अलग-अलग कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी वाले कई Airtel Plans मौजूद हैं। एयरटेल यूजर अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रीपेड प्लान को चुनाव कर सकते हैं। अगर आप भी Airtel यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको एयरटेल के पांच सस्ते प्लान्स के साथ मिलने वाले फायदों और उनकी वैलिडिटी से जुड़ी अहम जानकारी देंगे।

Airtel 19 Recharge Plan: एयरटेल का पहला सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। इस एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है, बता दें कि यह प्लान 200 एमबी डेटा और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ एसएमएस नहीं दिए जाते हैं।

Airtel 149 Plan Details: एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ एयरटेल यूज़र को 2GB डेटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस दिए जाते हैं।

 Airtel Recharge Plans, airtel offers, airtel plans, airtel xstream
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल रीचार्ज प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अब बात इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की। इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक, Airtel Xstream App का एक्सेस और अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलती है।

Airtel 179 Plan: एयरटेल के इस प्लान के साथ यूज़र को ट्रूली अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा और 300 एसएमएस के अलावा और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं। बता दें कि इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

 Airtel Recharge Plans, airtel offers, airtel plans, airtel xstream
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल रीचार्ज प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून, भारती एक्सा लाइफ की तरफ से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। साथ में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप और विंक म्यूजिक का भी एक्सेस दिया जाता है।

Airtel 219 Prepaid Plan: अगर आप अधिक डेटा वाला प्लान तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि एयरटेल के इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1GB डेटा मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ कुल 28GB डेटा मिलता है।

 Airtel Recharge Plans, airtel offers, airtel plans, airtel xstream
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल रीचार्ज प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का चार हफ्तों का कोर्स, FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक, Airtel Xstream App Premium, विंक म्यूजिक, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलती है।

Airtel 249 Recharge Plans: अगर आप हर दिन 1.5GB डेटा वाले प्लान चाहते हैं तो इस एयरटेल का यह प्लान इस सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस, ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल रीचार्ज प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें इस एयरटेल प्लान के साथ भी 219 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स दिए जाते हैं।

48MP कैमरे वाला Realme 5 Pro हुआ 1,000 रुपये सस्ता, जानें, नई कीमत

Airtel WiFi Calling: ये स्मार्टफोन्स आते हैं एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट के साथ, ये है लिस्ट