Airtel Recharge Plans 2020: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए वैसे तो अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध हैं लेकिन हम आज आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले Airtel Plans के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि तीन ही ऐसे Airtel Prepaid Plans हैं जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए अब आपको इन एयरटेल प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी की विस्तार से जानकारी देंगे।
Airtel 379 Plan Details
84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस एयरटेल प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा मिलती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें इस प्लान के साथ केवल डेटा, कॉलिंग या फिर एसएमएस ही नहीं बल्कि कई अन्य फायदे भी मिलते हैं।
केवल 379 रुपये वाले प्लान के साथ ही नहीं बल्कि नीचे बताए गए सभी प्लान्स के साथ यूजर को अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे Zee5, Airtel Xstream Premium, फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स, FasTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक और फोन के लिए एंंटीवायरस भी मिलता है।

Airtel Prepaid Recharge Plans: जानें एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)
Airtel 598 Plan Details
598 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 126GB डेटा के साथ आता है। एयरटेल यूजर को किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

Airtel Prepaid Recharge Plans: जानें एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)
Airtel 698 Plan Details
698 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के साथ यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है।

याद करा दें कि हाल ही में Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास ऑफर उतारा है। इस ऑफर के तहत यदि कोई भी यूजर 149 रुपये या फिर ज्यादा का रीचार्ज कराता है तो उसे Zee5 Premium का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
बता दें कि एयरटेल ऑफर Airtel broadband और Airtel Postpaid पर भी लागू है। यह स्पेशल ऑफर आखिर कब तक उपलब्ध रहेगा और इसे कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: Corona का कहर जारी, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी