Airtel vs Reliance Jio vs Vodafone-Idea: यदि आप अपने लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया में से किस कंपनी के प्लान में आपको ज्यादा बेनिफिट मिलेंगे। हमने आपकी सुविधा के लिए Jio Plans, Airtel Plans और Vodafone Plans की तुलना एक-दूसरे से की है।
Reliance Jio Prepaid Plan: रिलायंस जियो के पास प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ आने वाले तीन प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। ये प्लान्स हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड ऑन-नेट (जियो टू जियो) कॉलिंग, एफयूपी लिमिट के साथ ऑफ-नेट (अन्य नेटवर्क पर) कॉलिंग और जियो ऐप्स के एक्सेस के साथ आते हैं।
Jio 249 Plan Details: रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसका मतलब इस प्लान के साथ कुल 56GB डेटा मिलता है। अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं।

Jio 444 Recharge Plan: रिलायंस जियो के इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इसका मतलब इस प्लान के साथ कुल 112GB डेटा मिलता है। अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 2000 मिनट्स मिलते हैं।

Jio 599 Plan: रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसका मतलब इस प्लान के साथ कुल 168GB डेटा मिलता है। अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलते हैं।

Airtel Prepaid Plan: एयरटेल के पास 2GB डेटा के साथ आने वाले चार प्रीपेड रीचार्ज प्लान उपलब्ध हैं। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि किस प्लान के साथ क्या बेनिफिट मिलता है।
ये प्लान सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं। इन प्लान्स में अंतर केवल वैलिडिटी, अतिरिक्त बेनिफिट्स और कीमत का है।
Airtel 298 Plan Details: इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल यूज़र को इस प्लान के साथ चार हफ्तों का फ्री Shaw Academy कोर्स, विंक म्यूजिक और Airtel Xstream ऐप प्रीमियम का एक्सेस मिलता है।
Airtel 349 Recharge Plan: इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान के साथ Amazon Prime का एक्सेस मिलता है, अन्य बेनिफिट्स 298 प्लान के समान हैं। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
Airtel 449 Plan: इस एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। प्लान के साथ चार हफ्तों का फ्री Shaw Academy कोर्स, Airtel Xstream ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
Airtel 698 Plan Benefits: बता दें कि इस प्लान के साथ 449 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट मिलते हैं, केवल इस एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
Vodafone-Idea Prepaid Plans: वोडाफोन-आइडिया के पास हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ आने वाले तीन प्लान हैं। आइए अब आपको इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
Vodafone-Idea 299 Plan: इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के अलावा हर रोज 100 एसएमएस, वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और Zee5 का एक्सेस मिलता है। सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा है।
Vodafone-Idea 449 Plan: प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है, हर दिन 2 जीबी डेटा के अलावा रोज 100 एसएमएस, सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और Zee5 का एक्सेस मिलता है।
Vodafone-Idea 699 Plan: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान के साथ भी समान बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
Reliance Jio: 200 रुपये से कम में जियो का यह प्लान दे रहा 42GB डेटा