Airtel Recharge Plan, Airtel 179 Plan Details, Airtel Offers: एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। एयरटेल के नए प्लान के साथ डेटा, कॉलिंग आदि बेनिफिट्स के साथ लाइफ-इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel New Plan के लिए कंपनी ने Bharti AXA Life Insurance के साथ हाथ मिलाया है। आइए अब आपको नए एयरटेल प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
179 Airtel Prepaid Plan: एयरटेल के नए 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, 300 एसएमएस और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। याद करा दें कि Airtel ने पहले भी कुछ ऐसे प्लान पेश किए हैं जो 4 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवर के साथ आते हैं।

डेटा, एसएमएस और कॉलिंग के अलावा अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल के इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ( Airtel xstream) ऐप और विंक म्यूजिक ( Wynk Music) का एक्सेस मिलता है। 18 से 54 साल के उम्र के सभी यूज़र्स के लिए इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है, बता दें कि पेपरवर्क और मेडिकल टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। रीचार्ज करने के बाद पॉलिसी सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में मिल जाएगी।
279 Airtel Recharge Plan: याद करा दें कि एयरटेल के 279 रुपये वाले प्लान के साथ 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, ट्रूली अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम का एक्सेस शामिल है। FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी है।
कुछ समय पहले एयरटेल ने अपनी वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को कुछ अन्य राज्यों में भी शुरू किया था, अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपका फोन एयरटेल की इस सर्विस के लिए कम्पैटिबल है या नहीं तो हमारी Airtel Wifi Calling कम्पैटिबल हैंडसेट की लिस्ट वाली खबर को पढ़ें।