Airtel Postpaid Plans Free OTT Plan Offers: Bharti Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। Reliance Jio की तरह ही एयरटेल भी अपने पोस्टपेड ग्राहकों को पॉप्युलर OTT जैसे Disney+ Hotstar और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। एयरटेल के पास ऐसे कुल 4 प्लान हैं जिनमें फ्री हॉटस्टार और प्राइम मेंबरशिप मिलती है। एयरटेल के इन प्लान की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है। अगर आप भी ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं और कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देना चाहते तो इन प्लान को ले सकते हैं। जानें 1000 रुपये से कम में आने वाले इन पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

Airtel’s Free Disney+ Hotstar, Amazon Prime Plans

एयरटेल के पास फ्री OTT ऑफर करने वाले चार प्लान हैं जिनकी कीमत 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं। हम आपको बता रहे हैं 1000 रुपये से कम में आने वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में।

499 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान (Airtel Rs 499 Postpaid Plan)

499 रुपये वाले भारती एयरटेल पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में 75 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, ग्राहकों को 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन और Wynk Music का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में ऐड ऑन फैमिली कनेक्शन भी ऑफर किए जाते हैं। ग्राहक 299 रुपये प्रति महीने पर एक रेगुलर कनेक्शन ले सकते हैं।

999 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान (Airtel Rs 999 Postpaid Plan)

एयरटेल के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100GB मंथली डेटा जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर दिन मिलते हैं।

इस एयरटेल प्लान में तीन अतिरिक्त रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलते हैं। हर कनेक्शन के लिए 30GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। एयरटेल का यह प्लान हैंडसेट प्रोटेक्शन और मुफ्त Wynk Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।