Airtel Pepsico Offer: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। नए एयरटेल ऑफर के तहत कंपनी अब कुरकुरे (Kurkure), लेज़ (LAYS), अंकल चिप्स (Uncle Chipps) और डॉरिटोज (Doritos) की खरीदी करने पर 2GB तक डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा। बता दें की एयरटेल ने पेप्सिको इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नया एयरटेल ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
कितनी बार तक मिलेगा फ्री डेटा?
आप सोच रहे होंगे कितनी बार तक एक Airtel मोबाइल नंबर पर फ्री डेटा का लाभ लिया जा सकता है तो बता दें की कंपनी ने बताया यूजर एक नंबर पर केवल तीन बार तक फायदा उठा सकते हैं।
कितने रुपये के पैक पर कितना डेटा? : आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा आखिर लेज़, कुरकुरे, अंकल चिप्स और डॉरिटोज़ के कितने रुपये वाले पैक पर कितना जीबी फ्री डेटा मिलेगा। बता दें की 10 रुपये और 20 रुपये वाले पैकेट की खरीदी पर ऑफर दिया जा रहा है।
बता दें की 10 रुपये वाले पैक के साथ 1GB तक तो वहीं 20 रुपये वाले पैक की खरीदी पर 2GB तक फ्री डेटा मिलेगा। ये ऑफर दो या फिर तीन महीने तक नहीं बल्कि पूरे 5 महीनों तक यानी 31 जनवरी तक लागू रहेगा।
ऐसे क्लैम करें फ्री डेटा
एयरटेल यूजर लेज़, कुरकुरे, अंकल चिप्स और डॉरिटोज़ पैकेट पर दिए गए फ्री डेटा वाउचर कोड को चेक करें। कोड चेक करने के बाद फोन में Airtel Thanks App खोलें और फिर ऐप में आपको माय कूपन सेक्शन में जाकर वाउचर कोड डालकर फ्री डेटा क्लैम कर सकते हैं।
Oppo F17 और Oppo F17 Pro भारत में आज दमदार फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास
15 हजार से कम में 32 इंच स्मार्ट टीवी के 5 बेस्ट ऑप्शन्स, देखें लिस्ट