अगर आप ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से खूब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो Amazon Prime सब्सक्रिप्शन लेना फायदे का सौदा है। ऐमजॉन प्राइम के साथ ग्राहकों को फास्ट डिलीवरी और अर्ली एक्सेस जैसी सुविधाओं के अलावा Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। बता दें कि प्राइम विडियो को ऐमजॉन ऑरिजिनल जैसे Panchayat, Family Man, PatalLok शोज के चलते खासा पसंद किया जाता है। ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन पिछले साल के मुकाबले अब महंगा हो गया है। कंपनी अब एक साल के लिए 999 रुपये तुलना में 1,499 रुपये वसूलती है। लेकिन, अगर आप एयरटेल प्रीपेड ग्राहक हैं तो आप कई प्रीपेड प्लान में प्राइम मेंबरशिप फ्री पा सकते हैं।

आइये आपको बताते हैं उन एयरटेल प्रीपेड प्लान के बारे में जो ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं…

999 रुपये वाला प्लान
999 रुपये वाले एयरटेल प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। यूजर्स को प्लान में 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। इसके अलावा, ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी 84 दिन के लिए इस प्लान में मिलती है। यानी अगर आप एयरटेल के इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो जब तक प्लान वैलिड रहेगा, प्राइम मेंबरशिप भी चलती रहेगी।

699 रुपये वाला प्लान
699 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में 56 दिनों के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप ऑफर की जाती है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा भी ऑफर किया जाता है। यूजर्स ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप का फायदा प्लान ऐक्टिवेट रहने तक उठा सकते हैं।

359 रुपये वाला प्लान
359 रुपये वाले एयरटेल प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। यानी ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फायदा भी 28 दिनों तक यूजर्स उठा सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि बाकी प्लान से अलग इस प्लान में एयरटेल सिर्फ प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ही ऑफर करती है।

108 रुपये वाला प्लान
108 रुपये वाला प्लान एयरटेल का एक ऐड-ऑन प्लान है जिसे दूसरे प्रीपेड प्लान के एक्टिवेट रहते भी रिचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान के साथ कंपनी 30 दिनों के लिए प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है।