Airtel Minimum Recharge: इस साल टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला, फिर बात चाहे Vodafone-Idea मर्जर की हो या फिर Reliance Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफे को लेकर। New Year 2020 के आने में अब केवल दो ही दिन शेष हैं लेकिन इससे पहले Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स को झटका दे दिया है। याद करा दें कि एयरटेल ने इस माह के शुरुआत में अपने कुछ प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans) की कीमतें बढ़ाई थी।

टेलीकॉम टॉक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने अपने 23 रुपये वाले मिनिमम प्लान को खत्म कर दिया है जिसके बाद अब बेस पैक की कीमत 45 रुपये हो गई है। जी हां, बेस पैक की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel की वेबसाइट पर अभी 23 रुपये वाला प्लान दिखाई दे रहा है।

एयरटेल का यह प्लान आखिर कब तक उपलब्ध रहेगा फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है। Airtel Minimum Recharge Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान केवल इनकमिंग कॉल और मैसेज को ऐनेबल करता है, ऑउटगोइंग सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए अन्य प्लान उपलब्ध हैं।

Airtel यूज़र्स को सर्विस को बढ़ाने के लिए कम से कम 45 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। 23 रुपये वाले प्लान की तरह 45 रुपये वाले प्लान के साथ भी 28 दिनों की वैधता मिलेगी। यदि एयरटेल यूज़र कम से कम 45 रुपये से अपना नंबर रीचार्ज नहीं करवाते तो ऐसे में आखिरी रीचार्ज डेट से 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। ग्रेस पीरियड के बाद सर्विस को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

45 रुपये वाले Airtel Minimum Recharge के साथ मिलने वाले फायदों की बात करें तो लोकल और एसटीडी कॉल पर 2.5 पैसा प्रति सेकेंड, नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 पैसा प्रति सेकेंड, डेटा के लिए 50 पैसा प्रति एमबी, लोकल एसएमस के लिए 1 रुपये, एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और इंटरनेशनल मैसेज के लिए 5 रुपये लिए जाएंगे।