Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने तीन नए Broadband Plans लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 699 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। भारती एयरटेल के इन नए प्लान में 17 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और एक DTH (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी साथ में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इन प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Airtel Black Priority Care की सुविधा मिलेगी। यानी यूजर्स के लिए एक अलग रिलेशनशिप मैनेजर उपलब्ध होगा। एयरटेल द्वारा लॉन्च किए गए नए प्लान की कीमत 699 रुपये, 1099 रुपये और 1,599 रुपये है।

1,599 रुपये वाला एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल के 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है। इस प्लान में 3.3 टीबी FUP डेटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में इसके अलावा 14 OTT ऐप्स जैसे SonyLIV, ErosNow, Lionsgar Play, Shemaroo, Ultra, DivoTV, Nammaflix, Dollywodd, Hoichoi, ManoramaMax, HungamaPlay, EPICon, Klikk, Lionsgate Play और Shorts TV की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है।

वहीं एयरटेल डीटीएच का फायदा लेने के लिए ग्राहकों के Airtel 4K Xstream Box के लिए एक बार 2000 रुपये अदा करने होंगे। इसके बाद यूजर्स 350 से ज्यादा टीवी चैनल देखने का मजा ले पाएंगे। इस सेट-टॉप बॉक्स के साथ यूजर्स ओटीटी कॉन्टेन्ट भी देख पाएंगे।

1,099 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल के 1,099 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200Mbps की स्पीड से 3.3 टीबी FUP डेटा हर महीने मिलता है। इस प्लान में भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कंपनी ऑफर नहीं करती है। लेकिन बाकी सभी 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाता है। ये सभी ओटीटी 1,599 रुपये वाले ही हैं।

इस प्लान में भी एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स ऑफर किया जा रहा है। ग्राहकों 350 से ज्यादा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स को टीवी पर एक ही रिमोट से एक्सेस कर सकेंगे।

699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
699 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में एयरटेल 40Mbps की स्पीड ऑफर करती है। लेकिन ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप ऑफर नहीं करती है। यानी इस प्लान में 3.3 टीबी डेटा हर महीने और 15 ओटीटी प्लैटफॉर्म का ही फायदा ग्राहकों को मिलेगा। बात करें टीवी की तो इस प्लान में टीवी ऑफर शामिल है। इन प्लान को सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Airtel Broadband Plan

प्लान1599 रुपये प्रति माह1099 रुपये प्रति माह699 रुपये प्रति माह
स्पीड 300Mbps200Mbps40Mbps
डेटाअनलिमिटेडअनलिमिटेडअनलिमिटेड
OTT (ओटीटी)Netflix, Amazon Prime, Disney+ HotstarAmazon Prime, Disney+ HotstarDisney+ Hotstar
Airtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TVAirtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TVAirtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TV
टीवी चैनलएयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल एयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल एयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल
कस्टमर सर्विसनिजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयरनिजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयरनिजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयर