Airtel Cheapest Recharge Plan: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 200 रुपये से कम में एक नया किफायती प्लान पेश किया है। 189 रुपये में आने वाले इस प्लान को एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। नए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। एयरटेल के इस प्लान में 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में डेटा और SMS की सुविधा भी मिलती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नया 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटड कॉलिंग चाहने वाले ग्राहकों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन है। 200 रुपये से कम में आने वाला यह प्लान एक बजट रिचार्ज है। आपको बताते हैं इस नए एयरटेल प्रीपेड प्लान में मिल रहे बेनिफिट के बारे में…
अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी का यह नया रिचार्ज प्लान खासतौर पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। 189 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। नए रिचार्ज प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स इस प्लान में 1GB डेटा डेली और 300SMS पा सकते हैं। हालांकि, प्लान में 100SMS प्रतिदिन का कोटा भी है। लेकिन 300SMS या 100SMS प्रतिदिन का कोटा खत्म होने के बाद एयरटेल ग्राहकों से लोकल SMS के लिए 1 रुपया और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज करेगी।
सावन में ऐसे करें ‘Har Har Mahadev’, ‘Bhole Baba’ रिंगटोन डाउनोड, खुद ही बना लें शिव जी की Ringtone
गौर करने वाली बात है कि एयरटेल के नियम व शर्तों के मुताबिक, 189 रुपये वाला यह प्लान सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार सर्किल में ही उपलब्ध है।
जैसा कि हमने बताया कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड सभी रिचार्ज प्लान में 189 रुपये वाला लेटेस्ट प्लान सबसे सस्ता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट्स नहीं मिलते।
एलन मस्क का नया कारनामा! लॉन्च किया SuperGrok Heavy AI मॉडल, PHD स्तर के सवालों का भी देगा जवाब
आपको बता दें कि एयरटेल ग्राहक 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करके 199 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 2GB डेटा और 100SMS हर दिन ऑफर करती है। इसके अलावा, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है यानी 189 रुपये वाले प्लान से 7 दिन ज्यादा। यानी 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करके आप अतिरिक्त 7 दिन की वैलिडिटी और 1GB डेली डेटा ज्यादा पा सकते हैं। सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में 30 दिनों के लिए Hello Tunes की सुविधा भी मिलती है।
आपको बता दें कि हाल ही में दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स केलिए 279 रुपये, 598 रुपये और 1729 रुपये में ऑल-इन-वन OTT बंडल प्लान पेश किए थे। इन नए प्लान में Netflix, JioHotstar, Zee5, SonyLiv, LionsgatePlay, AHA, SunNxt, Hoichoi, ErosNow और ShemarooMe का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, इन प्लान में 16 अतिरिक्त भाषाओं में इंटरनेशनल और रीजनल कॉन्टेन्ट मिलता है। इसके अलावा, सिंगल सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी गई है।