Airtel अधिक से अधिक यूजर्स को कनेक्‍ट करने के लिए आए दिन प्रीपेड और पोस्‍टपैड रिचार्ज प्‍लान की पेशकश करता है। इसी क्रम में कंपनी की ओर से एक और प्‍लान लॉन्‍च कर दिया गया है, इस प्‍लान में कंपनी यूजर्स को Amazon Prime Subscription का एक्‍सेस फ्री में दे रहा है। वहीं अन्‍य चुनिंदा ऑफर्स के साथ Xstream के किसी एक चैनल का मुफ्त में एक्‍सेस मिल रहा है।

यह एयरटेल का 999 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो अनलिमिटेड पैक के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, 84 दिनों के लिए एक Xstream चैनल (SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX), हर दिन 2.5GB डाटा, असीमित टॉकटाइम और प्रति दिन 100 SMS देता है। गौरतलब है कि 90 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम सदस्यता के लिए 459 रुपये की फीस दूरसंचार ऑपरेटर की साइट पर दी गई है। नए प्‍लान को पहली बार OnlyTech पर स्‍पॉट किया गया था।

और क्‍या दिया जा रहा लाभ
इसके अलावा अन्‍य लाभों की बात करें तो FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून , 3 महीनों का अपोलो सर्किल मेंबरशिप, शा एकडेमी में प्रवेश और Wynk म्‍यूजिक दिया जाएगा।

इन प्‍लान्‍स में किया गया संशोधन
एयरटेल ने Amazon Prime membership के साथ वाले कई प्‍लानों में संशोधन किया है। इसमें 499 रुपये, 999रुपये , 1,199 रुपये और 1,599 रुपये के पोस्‍टपैड प्‍लान शामिल हैं। इन प्‍लान में प्राइम मेंबरशिप सिक्‍स मंथ के लिए कम कर दी गई है।

इन प्‍लान्‍स के साथ किया था विस्‍तार
इस महीने की शुरुआत में, एयरटेल ने 296 रुपये और 319 रुपये रिचार्ज प्लान लॉन्च करके अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। 296 रुपये के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS संदेश और 30 दिनों के लिए कुल 25GB डेटा मिलता है। वहीं 319 रुपये के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ, हर दिन 100 SMS और एक महीने के लिए प्रति दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।