Airtel Recharge Pack, IPL 2024: टाटा आईपीएल 2024 का खुमार देशभर के क्रिकेट फैंस पर चढ़ा हुआ है। इस मौके पर एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल आईपीएल बोनांज़ा (IPL Bonanza) ऑफर्स लॉन्च किए हैं। बता दें कि नए आईपीएल बोनाज़ा डेटा प्लान लिमिटेड पीरियड के लिए हैं। इनकी कीमत सिर्फ 39 रुपये से शुरू होती है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के नए डेटा प्लान के बारे में जानें सबकुछ…

बता दें कि एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए मौजूदा अनलिमिटेड डेटा पैक प्लान की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी 39 रुपये और 49 रुपये में नए डेटा पैक ऑफर कर रही है। जबकि 99 रुपये वाले प्लान का दाम 20 रुपये कम करके 79 रुपये हो गया है।

एयरटेल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक दोनों डेटा प्लान को खासतौर पर IPL 2024 के लिए विशेष तौर पर पेश किया गया है। इसका मकसद है क्रिकेट फैंस को बिना किसी बाधा के लगातार कनेक्टिविटी मिल सके और यह सुनिश्चित हो सके कि मैच लाइव स्ट्रीम करते समय उनका डेटा खत्म ना हो जाए।

Flipkart Super Cooling Days 2024: सस्ते में मिल रहे Voltas, Hitachi, Godrej के AC, पंखे-कूलर पर भी झमाझम ऑफर्स

Airtel Data Pack IPL 2024: 39 रुपये
39 रुपये वाले एयरटेल डेटा पैक की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 1 दिन है। इस प्लान में एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

Airtel Data Pack IPL 2024: 49 रुपये
49 रुपये वाले नए एयरटेल डेटा पैक की वैलिडिटी भी 1 दिन है। इस पैक में भी एयरटेल यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इस पैक के साथ Wynk Premium का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त ऑफर किया जाता है।

Airtel Data Pack IPL 2024: 79 रुपये
79 रुपये वाले नए डेटा पैक की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 2 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

आपको बता दें कि एयरटेल के मुताबिक, 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये वाले पैक में हर दिन 20 GB का FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लागू है। यह रिचार्ज तभी सफल होगा जब ग्राहक का मुख्य अकाउंट वैलिड हो। कई बार रिचार्ज करने से डेटा अकाउंट में क्रेडिट होता रहेगा। रिचार्ज की राशि मुख्य अकाउंट की वैलिडिटी के बराबर या उससे कम होनी चाहिए।

एयरटेल डीटीएच यूजर्स के लिए, एयरटेल डिजिटल टीवी ने मौजूदा आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से एयरटेल डिजिटल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स की 4K सेवा शुरू हो रही है, जो इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट प्रेमियों को और बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।