Airtel Home Plans, Airtel plans: भारत के पांच शहरों में एयरटेल ने अपनी एयरटेल होम सर्विस को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। एयरटेल होम सर्विस में DTH, मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए एक ही बिल आएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel के पास फिलहाल 3 प्लान्स मौजूद हैं, इनकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है।
इनके साथ वाई-फाई राउटर, अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के साथ फ्री सर्विस मिलती है। गौर करने वाली बात यह है कि शुरुआती प्लान में ब्रॉडबैंड सर्विस तो नहीं मिलेगी, इस प्लान में केवल डीटीएच और दो पोस्टपेड सर्विस मिलेगी। वहीं, मिडल टायर प्लान में डीटीएच सर्विस नहीं केवल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस का ही लाभ मिलेगा।
Airtel 899 Plan, Airtel DTH + Postpaid
जैसा कि नाम से संकेत मिल रहा है कि एयरटेल होम सर्विस प्लान में यूजर को 413 रुपये की कीमत वाले 140 एसडी और एचडी चैनल के साथ 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान और 199 रुपये वाले एड-ऑन पैक दिया जाता है। इस प्लान की वैसे तो कुल कीमत 1048 रुपये है लेकिन कंपनी यह प्लान 899 रुपये में ऑफर कर रही है। बता दें कि इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।
Airtel 499 Postpaid Plan
899 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले इस पैक के साथ यूजर को 75GB डेटा , अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं। 199 रुपये वाले एड-ऑन पैक में 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है।
Airtel 1399 Plan, Airtel Fiber + Postpaid Plan
इसमें 1399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान और 199 रुपये वाला एड-ऑन पैक दिया जा रहा है। 1399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ 500 जीबी डेटा, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की कुल कीमत 2097 रुपये है लेकिन कंपनी यह प्लान 1399 रुपये में ऑफर कर रही है। इस प्लान पर 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है और इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।
Airtel All in One Plan
एयरटेल ऑल इन वन प्लान में 1399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान, 500 रुपये वाला डीटीएच, 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान के साथ 199 रुपये वाले दो एड-ऑन पैक दे रही है। 500 रुपये वाले डीटीएच प्लान के साथ यूजर को 140 एसडी/एचडी चैनल दिए जा रहे हैं।

Airtel Home Plans: जानें, एयरटेल होम प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)
इस प्लान की कुल कीमत 2720 रुपये है लेकिन इस प्लान पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस प्लान को 1899 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।
इन शहरों में उपलब्ध हैं Airtel Home Plans
एयरटेल वेबसाइट के अनुसार, सर्विस अभी चंडीगढ़, पंचकूला, खरार, मोहाली और ज़ीरकपुर में उपलब्ध है। एयरटेल ने बताया कि एयरटेल होम प्लान का लाभ कंपनी के मौजूदा यूजर भी उठा सकते हैं।
कंपनी एयरटेल होम सब्सक्राइबर्स को 3500 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है, इसमें फ्री वाई-फाई राउटर, सर्विस विजिट और डीटीएच बॉक्स पर एक्सटेंडेड वॉरंटी मिल रही है।
इसके अलावा यूजर को 2997 रुपये की कीमत के बेनिफिट्स वाले अमेजन प्राइम (Amazon Prime), एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) और ज़ी5 (Zee5) का एक साल का एक्सेस भी मिलेगा।
COVID-19 Lockdown के चक्कर में अटक गए जरूरी काम? ये 7 सरकारी Apps दिलाएंगे ‘आराम’
BSNL के इस प्रीपेड प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, जानें जरूरी डिटेल्स