Airtel Free Data Coupons: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस साल जुलाई में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए फ्री डेटा कूपन ऑफर की शुरुआत की थी। ये ऑफर शुरुआत में 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये और 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान्स के लिए था।
लेकिन अब फ्री डेटा कूपन ऑफर अब कुछ अन्य Airtel Prepaid Plans के साथ भी यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये ऑफर 289 रुपये, 448 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ भी मिलेगा।
याद करा दें की Airtel 448 Plan और Airtel 599 Plan को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। ये एयरटेल प्लान्स डिज़नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। टर्म्स एंड कंडीशन पेज़ के अनुसार, 289 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान्स के साथ यूजर को 1GB डेटा के 2 कूपन मिलेंगे जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे।
वहीं, 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 1GB डेटा के 4 कूपन दिए जाएंगे। इस कूपन की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी। बता दें की ये बेनिफिट केवल एयरटेल यूजर्स के लिए है अगर वह एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रीचार्ज कराते हैं।
एयरटेल 448 प्लान
448 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी एक्सेस के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल 599 प्लान
599 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ भी डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक्सेस मिलता है।
Reliance Jio में नंबर पोर्ट करने का ऑनलाइन तरीका है काफी आसान, जानें कैसे
Reliance Jio लाई 4 सस्ते Jio Fiber प्लान्स, नए ग्राहकों को मिलेगी 30 दिनों की फ्री सर्विस