Airtel Disney+ Hotstar and Xstream Plan Details: Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए मंथली एंटरटेनमेंट पास (Mothly Entertainment Pass) का ऐलान किया है। नए एयरटेल पास के साथ ग्राहकों को Disney+ Hotstar Super और Sxtream Premium का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स अब 199 रुपये प्रति माह पर लाइव क्रिकेट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा देख सकते हैं। यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Airtel Xstream Premium और Disney+Hotstar प्लान 199 रुपये में कैसे पाएं
एयरटेल का नया मथंली एंटरटेनमेंट पास सिर्फ Airtel Thanks ऐप पर उपलब्ध है। इस पास को ऐप में सबसे नीचे दिए गए बार मेन्यू में दिख रहे Shop ऑप्शन पर जाएं और फिर Entertainment सेक्शन पर टैप करें।
इसके बाद आपको आपको नए प्लान में मिलने वाले सारे बेनिफिट की जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि आमतौर पर सुपर प्लान की कीमत 899 रुपये प्रतिवर्ष है और यूजर्स एक साथ दो डिवाइस पर सर्विस का मजा ले सकते हैं। यूजर्स इस प्लान में डॉल्बी 5.1 साउंड सपोर्ट के साथ फुलएचडी रेजॉलूशन का सपोर्ट दिया गया है। लेकिन ध्यान रहे कि यह प्लान एड-फ्री नहीं है और कॉन्टेन्ट देखते वक्त आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
Disney+ Hotstar Super सब्सक्रिप्शन बंडल प्लान में यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, F1 और फुटबॉल का फायदा मिलता है। इसके साथ ही हॉटस्टार पर मूवी और एक्सक्लूसिव कॉन्टेन्ट का एक्सेस भी मिलता है।
इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स कई इंग्लिश मूवी और शो के अलावा Pixar, Star Wars, Marvel और National Geographic जैसे इंटरनेशनल कॉन्टेन्ट का फायदा ले सकते हैं। यूजर्स चाहें तो टीवी या पीसी पर एक साथ दो डिवाइस पर फुलएचडी कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
Airtel’s Xstream Premium subscription में यूजर्स को 15 OTT प्लैटफॉर्म जैसे SonyLiv, Eros Now, Lionsgate Play, Ultra, Hoichoi, ManoramaMax, Epic On, Divo, ShemarooMe, Dollywood, Nammaflix, ShortsTV, Klikk, Docubay और Hungama Play का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें कि एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप मोबाइल डिवाइस, स्मार्ट टीवी, एक्स्ट्रीम DTH बॉक्स और वेब पर उपलब्ध है। डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर प्लान की तरह ही यूजर्स एयटेल एक्स्ट्रीम के कॉन्टेन्ट को एक साथ दो डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि SonyLiv कॉन्टेन्ट को सिर्फ एक डिवाइस पर देखा जा सकता है।
