airtel data add on plan: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus in India) देशभर में लागू इसके चलते कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। घर से काम के दौरान लोगों को इंटरनेट या कह लीजिए डेटा की जरूर होती है। अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने एक सस्ता एड-ऑन डेटा प्लान को उतारा है।
Airtel Work from Home Plans: जानें, एड-ऑन प्लान के बारे में
एयरटेल के पास पोस्टपेड यूजर्स के लिए अभी फिलहाल दो एड-ऑन पैक्स मौजूद हैं। 100 रुपये वाले एड-ऑन डेटा पैक के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 15GB डेटा मुहैया करा रही है। वहीं, कंपनी के 200 रुपये वाले एड-ऑन डेटा पैक के साथ यूजर्स को 35GB डेटा दिया जाता है।
याद करा दें कि इन पोस्टपेड एड-ऑन पैक्स को सबसे पहले जनवरी में उतारा गया था लेकिन Coronavirus Lockdown के दौरान कंपनी अपने 15 जीबी एड-ऑन पैक को work from home with ease टैग के अंतर्गत प्रमोट कर रही है। एयरटेल ने बताया कि इच्छुक ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप में मैनेज सर्विस में जाकर डेटा पैक्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Airtel 349 Plan
349 रुपये वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान को दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे सर्किल में 349 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान के साथ 5 जीबी रोलओवर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ ज़ी5 (Zee 5) और एयरटेल टीवी प्रीमियम का भी एक्सेस दिया जाता है।
दूसरे राज्यों में एयरटेल 399 रुपये प्लान मिलता है। इस प्लान के साथ 40 जीबी रोलओवर डेटा के साथ 349 रुपये वाले समान बेनिफिट्स इस प्लान के साथ मिलते हैं। इस प्लान की खासियत यह है कि यूजर को इस प्लान के साथ हैंडसेट प्रटेक्शन भी मिलता है।
WhatsApp Tips & Tricks: एक-साथ दो फोन में चला सकते हैं WhatsApp , काम आएगी ये ट्रिक
Vodafone के 3 सस्ते प्लान्स, कॉलर ट्यून सर्विस और 90 दिनों की वैलिडिटी, कीमत 100 रुपये से कम

