Airtel Broadband Plans vs Reliance Jio Broadband Plans: अगर आप भी कोरोना वायरस के चलते घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं लेकिन मोबाइल डेटा से काम नहीं चल पा रहा है तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। 1000 रुपये से कम कीमत में एयरटेल और रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे। साथ ही Airtel Xstream Fiber और Reliance Jio Fiber प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देंगे।
Reliance Jio 399 Plan: 399 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान के साथ 30Mbps की स्पीड के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है की नए प्लान्स पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं होंगे क्योंकि ये फेयर यूसेज पॉलिसी के साथ मिलेंगे। बता दें की इस प्लान में OTT Apps का एक्सेस नहीं मिलेगा।
Airtel 499 Plan
499 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 40Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेगा।
Jio 699 Broadband Plan
699 रुपये वाले जियो फाइबर सिल्वर मंथली प्लान में यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी है। इस प्लान्स के साथ भी ग्राहकों को ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।
Airtel 799 Plan
799 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 100Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिया जाता है।
Airtel 999 Plan vs Jio 999 Plan
सबसे पहले बात करते हैं जियो प्लान के बारे में तो इस प्लान के साथ यूजर को 150Mbps तक की स्पीड के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ 1000 रुपये की मंथली कीमत वाले 11 OTT Apps का एक्सेस दिया जाएगा।
Realme C15 की अगली सेल अब इस दिन, 6000 mAh बैटरी वाले इस फोन में हैं कई दमदार फीचर्स
999 रुपये वाले एयरटेल प्लान की बात करें तो इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 200Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स है।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस Airtel Plan के साथ यूज़र को अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार और ज़ी5 का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। वहीं,
दूसरी तरफ जियो अपने इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar, JioCinema, Zee5, सोनी लिव, वूट, Alt Balaji, Sun NXT, Lionsgate Play, Shemaroo और Hoichoi का फ्री एक्सेस ऑफर करता है।
32MP Selfie Camera Phones: 20 हजार से कम में मिलेंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ यूज़र्स को वॉयस कॉलिंग बेनिफिट तो मिलेगा लेकिन उन यूज़र्स को जो कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो प्लान्स सिमेट्रिक स्पीड के साथ आएंगे, इसका मतलब अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक समान होगी।