Airtel Broadband, Airtel Xstream Fibre: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। केवल इतना ही नहीं, एयरटेल ऐसे नए यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन और राउटर भी दे रही है जो लॉन्ग-टर्म प्लान को सब्सक्राइब करते हैं।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि राउटर और इंस्टॉलेशन की इस फ्री सर्विस का लाभ केवल 20 अप्रैल तक उठाया जा सकेगा। एयरटेल अनलिमिटेड प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और कौन-कौन से सर्किल में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है, आइए अब आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।
Airtel Xstream Fibre Unlimited Plans
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन 6 शहरों में अनलिमिटेड डेटा सभी प्लान्स के साथ उपलब्ध है। बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम प्लान्स की कीमत 799 रुपये से शुरू होकर 3999 रुपये तक जाती है।
Airtel Xstream 799 Plan
799 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम का भी एक्सेस दिया जाता है।
Airtel Xstream 999 Plan
999 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को 200Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल एक्सट्रीम, ज़ी5 प्रीमियम (Zee 5 Premium) और अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) का भी एक्सेस दिया जाता है।
Airtel Xstream 1499 Plan
1499 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को 999 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले समान बेनिफिट्स ही मिलेंगे, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर को 300Mbps तक की स्पीड मिलती है।
Airtel Xstream 3999 Plan
इस प्लान के साथ भी 999 रुपये वाले इस प्लान के साथ मिलने वाले समान बेनिफिट्स ही मिलते हैं लेकिन यह प्लान यूजर को 1Gbps तक की स्पीड प्रदान करता है।
Airtel Broadband: इन सर्किल में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Airtel अनलिमिटेड डेटा को 6 सर्किल में उपलब्ध करा रही है, इसमें गुंटूर, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, हैदराबाद, विशाखापटनम और सूरत शामिल हैं। बता दें कि इन शहरों में एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत अन्य सर्किल के समान ही है। एयरटेल केवल इन शहरों में एफयूपी लिमिट के बजाय अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध करा रही है।
कंपनी का कहना है कि यह अनलिमिटेड प्लान्स 3333GB या कह लीजिए 3.3TB डेटा कैपिंग के साथ आते हैं। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 1024 Kbps रह जाएगी।
6 कैमरों वाला Oppo A92s हुआ लॉन्च, मिलेगी 4,000 mAh बैटरी, जानें खूबियां और कीमत
Jio ने दिया कोई भी मोबाइल रीचार्ज करने की सुविधा, कमाई का भी मौका, जानें तरीका