Airtel Broadband, Airtel Xstream Fiber Plans: देश में COVID-19 Lockdown 3.0 अब 17 मई तक लागू रहेगा। कुछ लोग Work From Home कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग घर बैठे मूवी और अन्य शोज़ स्ट्रीम कर रहे हैं, ऐसे में अगर आपकी डेटा खपत भी बढ़ गई है तो हम आज आपको 1000 रुपये से कम के बजट में ज्यादा डेटा के साथ आने वाले Airtel Plans की जानकारी देंगे। Airtel के पास इस प्राइस रेंज़ में दो ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं। आइए आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स की विस्तार से जानकारी देंगे।

Airtel Broadband 799 Plan

एयरटेल के 799 रुपये वाले प्लान के साथ 100Mbps तक की स्पीड के साथ 150GB डेटा दिया जाता है। केवल डेटा ही नहीं अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा के साथ Airtel Xstream का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Airtel Broadband 999 Plan

एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 200Mbps तक की स्पीड के साथ 300GB डेटा मिलेगा। जी हां, 799 रुपये वाले प्लान के मुबाकले थोड़े अधिक पैसे खर्च किए जाए तो इस प्लान में 150 की जगह 300 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और केवल एयरटेल एक्सट्रीम ही नहीं, यह प्लान Zee 5 Premium और Amazon Prime का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है।

Airtel Broadband, Airtel Xstream Fibre
Airtel Broadband, Airtel Xstream Fibre: जानें ऑफर और कैसे मिलेगी छूट (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अन्य विकल्प

यदि आपको अधिक डेटा की जरूरत है तो इसके लिए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना होगा। Airtel 1499 Plan में आपको 300Mbps तक की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिल जाएगा। यह प्लान अमेजन प्राइम, ज़ी5 और एयरटेल एक्सट्रीम एक्सेस के साथ आता है।

एयरटेल फ्री इंस्टॉलेशन और साथ ही लॉन्ग टर्म प्लान्स के साथ 15 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। 15 प्रतिशत तक की छूट पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 3 महीने का प्लान चुनना होगा। बता दें कि यह केवल लिमिटेड पीरियड ऑफर है।

COVID-19 India Tracker State-wise: कैसा है आपके शहर का हाल, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की जानकारी

WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, ऐसे करें चुटकियों में पता