दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा ने 5जी, निजी नेटवर्क और क्लाउड पर डिजिटल समाधानों का संयुक्त रूप से विकास और मार्केटिंग करने के लिए एक समझौता किया है। एयरटेल देश में जहां 5जी का प्रदर्शन और परीक्षण कर रही है, वहीं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने 5जी एप्लिकेशन और मंचों को तैयार किया है। इस संबंध में 31 मार्च 2022 को जारी बयान के अनुसार, एयरटेल और टेक महिंद्रा देश में 5जी, निजी नेटवर्क और क्लाउट पर उपक्रम ग्रेड के डिजिटल समाधानों का संयुक्त विकास करेंगी।
दोनों कंपनियां भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए ‘मेक-इन-इंडिया’ के उत्पादों को विकसित करने के लिए एक संयुक्त 5जी इनोवेशन लैब स्थापित करेंगी। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां अनुकूलित उपक्रम-ग्रेड निजी नेटवर्क भी स्थापित करेंगी, जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के मूल में है।
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा – एयरटेल और टेक महिंद्रा की इस पहल से देश में 5G टेक्नोलॉजी में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही दोनों कंपनियां 5G, क्लाउड और प्राइवेट नेटवर्क को लेकिर डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगी।
अपको बता दें 5G मार्केट के लिए दोनों कंपनिया मिलकर एंटरप्राइज-ग्रेड प्राइवेट नेटवर्क तैयार करेगी जो डिजिटल इकनॉमी का कोर यानी अहम बिंदु के तौर पर काम करेगा।
Airtel और Tech Mahindra का इन सेक्टर पर होगा फोकस – दोनों ही कंपनियों का 5G मोबाइल नेटवर्क, फाइबर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क के जरिए ऑटोमोबाइल्स, एविएशन, पोर्ट्स, केमिकल्स, और गैस सेक्टर के लिए क्लाउड और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क तैयार करेगी।
(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)