Airtel Recharge, Airtel Plans : टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 200 रुपये से कम में तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन Airtel Prepaid Plans की कीमत कुछ इस प्रकार है, 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि इन एयरटेल प्लान्स के साथ आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे और इन रीचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी क्या है।

Airtel 99 Plan

99 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 1GB डेटा के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान कोलकाता, बिहार एंड झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Airtel 129 Plan

129 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको 99 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स मिलेंगे। इस प्लान में अंतर केवल इतना है कि यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी और 300 एसएमएस के साथ आता है।

यह एयरटेल प्लान असम, महाराष्ट्र, गोवा, नॉर्थ ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, केरल, बिहार एंड झारखंड, छत्तीसगढ़, कोलकाता, मध्य प्रदेश, यूपी ईस्ट, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Airtel 199 Plan

199 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। बता दें कि यह प्लान उन सभी सर्किल में उपलब्ध है जिन सर्किल में 129 रुपये वाले प्लान मिल रहा है।

 Airtel Plans 2020
Airtel Plans 2020: जानें, एयरटेल प्रीपेड प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

ऊपर बताए गए सभी एयरटेल प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए जा चुके हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लान्स के साथ यूजर को Zee5, विंक म्यूजिक और Airtel Xstream की सुविधा दी जा रही है।

याद करा दें कि हाल ही में Airtel अपने यूजर्स के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई थी, इसके तहत एयरटेल थैंक्स यूजर को 4 मई से 12 जुलाई 2020 तक Zee5 प्रीमियम का अनलिमिटेड एक्सेस दे रही है। आप भी यदि इस Airtel Offer के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

COVID-19 India Tracker Live: कोरोना का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise Status: कैसा है आपके राज्य का हाल, ऐसे मिलेगी संक्रमित मरीजों की जानकारी