Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone: Coronavirus in India के कारण सभी लोग इस वक्त घर में ही रहे हैं, जिस वजह से मोबाइल डेटा की खपत बढ़ गई है। कुछ लोग घर से ही ऑफिस का भी काम कर रहे हैं, ऐसे में वर्क फ्रॉम होम और एंटरटेनमेंट के लिए इंटरनेट की खपत COVID-19 lockdown में काफी बढ़ गई है।
यूजर्स की इन्हीं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब टेलीकॉम कंपनियां अपने कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं जिनके साथ ज्यादा डेटा ऑफर कर रही हैं तो वहीं वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल के कुछ ऐसे भी रीचार्ज पैक हैं जिनमें हर रोज ज्यादा डेटा दिया जाता है। हमने आपकी सुविधा के लिए Jio, Airtel और Vodafone Idea के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स को लिस्ट किया है जो डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
Best Bharti Airtel Prepaid Plans
Airtel 398 Plan
398 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ आपको हर रोज 3GB डेटा मिलेगा, लकिन इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम (Airtel Xstream Premium), विंक म्यूज़िक, फ्री हेलोट्यून, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक और फोन के लिए एंटीवायरस जैसे फायदे शामिल हैं।
Airtel 298 Plan
यदि आपको कम डेटा वाला प्लान चाहिए तो एयरटेल के 298 रुपये वाले प्लान के साथ आपको हर रोज 2GB डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यह प्लान कुल 56GB डेटा के साथ आता है। प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स जैसे की कॉलिंग, एसएमएस और अन्य बेनिफिट्स 398 रुपये वाले प्लान के समान ही हैं।
Airtel 349 Plan
एयरटेल के पास हर रोज 2GB डेटा वाला एक और प्लान भी है लेकिन इस पैक की कीमत 349 रुपये है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैधता के साथ Amazon Prime का फ्री एक्सेस समेत अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी कुल 56GB डेटा मिलेगा।
Best Reliance Jio Prepaid Plans
Reliance Jio 349 Plan
रिलायंस जियो के पास अभी केवल एक ही ऐसा प्रीपेड प्लान है जो हर रोज 3GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है। यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है।
Jio 249 Plan
यदि आपको हर दिन 3GB डेटा नहीं चाहिए तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो के पास 249 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स 349 रुपये वाले प्लान के समान हैं। यह प्लान कुल 56GB डेटा के साथ आता है।
Reliance Jio Work From Home Plan
जियो के पास एक स्पेशल वर्क फ्रॉम होम प्लान भी है, इस रीचार्ज प्लान की कीमत 251 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है और इसके प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2GB डेटा दिया जाता है। हालांकि, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस रीचार्ज पैक के साथ यूजर को एसएमएस या फिर कॉलिंग के लिए सुविधा नहीं मिलती है। यह प्लान कुल 102GB डेटा के साथ आता है।
Best Vodafone Idea Prepaid Plans
Vodafone 299 Plan
299 रुपये वाले वोडाफोन के इस प्रीपेड प्लान के साथ अब यूजर को दोगुना डेटा का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और यह प्लान हर दिन आपको 4GB (2GB + 2GB) डेटा मिलेगा।
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इस पैक के साथ Vodafone Play और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी है। इस प्लान के साथ कुल 112GB डेटा दिया जाता है।
Vodafone 399 Plan
यदि आपको हर दिन 4GB डेटा वाला प्लान नहीं चाहिए तो आपको हर रोज 3GB (1.5GB + 1.5GB) डेटा वाले प्लान को भी ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। यह प्लान कुल 168GB डेटा के साथ आता है।
इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। साथ ही 299 रुपये वाले प्लान की तरह अन्य बेनिफिट्स के रूप में वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का फ्री एक्सेस दिया जाता है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि अभी टेलीकॉम कंपनी Vodafone इन दोनों ही प्लान्स के साथ लिमिटेड पीरियड के लिए दोगुना डेटा दे रही है।
WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, ऐसे करें चुटकियों में पता