Airtel Recharge, Airtel Data Plans: यदि आप भी ऐसे रीचार्ज पैक की तलाश में हैं जो कम कीमत में ज्यादा डेटा मुहैया कराता हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। बता दें कि कंपनी ने अपने एयरटेल यूजर्स के लिए कुछ समय पहले एक खास डेटा पैक उतारा है। आपका भी डेली डेटा अगर खत्म हो गया है या फिर ज्यादा डेटा के लिए अलग से डेटा पैक लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि वैलिडिटी भी आपके मौजूदा पैक जितनी मिले तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel के पास ऐसा ही एक प्लान मौजूद है।

Airtel 251 Plan

251 रुपये वाला Airtel Plan हाल ही में पेश किया गया है, इस प्लान की एक खास बात है और वह यह है कि एयरटेल पैक बिना किसी डेली डेटा कैप के साथ आता है, मतलब हर दिन आप कितना भी डेटा खपत कर सकते हैं।

नए एयरटेल प्लान (Airtel new plan) में आपको 50GB 4G डेटा मिलेगा। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस पैक में यूजर को केवल डेटा लाभ मिलेगा। अगर आप डेली डेटा के अलावा ज्यादा डेटा चाहते हैं या फिर आपका डेली डेटा समाप्त हो गया है तो आपके लिए आप यह प्लान आपके काम आ सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस रीचार्ज पैक की कोई वैलिडिटी नहीं है।

इसका मतलब आपके मौजूदा रीचार्ज प्लान की जितनी वैधता है यह पैक तब तक रहेगा। 251 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी ने Airtel 98 Plan में मिलने वाले डेटा बेनिफिट में भी बड़ा बदलाव किया था। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एयरटेल के 98 रुपये प्लान में आखिर क्या बदलाव हुआ है तो यहां क्लिक करें।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी

Eid Mubarak 2020 whatsapp Wishes, greetings: व्हाट्सऐप स्टीकर्स भेज अपने प्रियजनों को कहें ईद मुबारक, ऐसे इस्तेमाल करें स्टीकर्स