Airtel Recharge, Airtel Free Data: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल तीन दिनों के लिए अपने प्रीपेड यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेटा के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग फ्री मुहैया करा रही है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की ये फ्री Airtel Offer कौन-कौन से Airtel Prepaid यूजर्स को मिलेगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस एयरटेल ऑफर का लाभ कंपनी अपने उन यूजर्स को दे रही है जिन्होंने अपने अकाउंट को रीचार्ज नहीं किया है।
याद करा दें की पिछले महीने Airtel ने अपने 48 रुपये वाले पैक के साथ यूजर को 1GB हाई-स्पीड डेटा दिया था। OnlyTech की रिपोर्ट में मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसके अनुसार, कंपनी एसएमएस भेज उपयुक्त यूजर्स को नोटिफाई कर रही है।
स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहा है की जिन यूजर्स के अकाउंट इनएक्टिव हैं उन्हें 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा तीन दिनों के लिए मुफ्त दिया जा रहा है। हालांकि, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है की आखिर कंपनी का यूजर्स का चयन करने का मापदंड क्या है।
फिलहाल ये बात भी स्पष्ट नहीं है की एयरटेल फ्री ट्रॉयल चुनिंदा सर्किल्स में दे रही है या फिर सभी सर्किल्स के लिए ये एयरटेल ऑफर दिया जा रहा है। याद दिला दें की Reliance Jio भी बीच-बीच में कई बार अपने चुनिंदा यूजर्स को एडिशिनल डेटा मुहैया कराती रहती है।
500 रुपये से कम में Jio और Vodafone के 5 प्लान्स, किस प्लान में मिलेगा आपको ज्यादा फायदा, जानें