Airtel Recharge Plans, Vodafone Idea Plans: आप अगर एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। क्या आप भी ऐसा प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं जो बेशक डेटा कम प्रदान करे लेकिन एक साल की वैलिडिटी ऑफर करे तो हम आज आपको कुछ ऐसे ही Airtel Plans और वोडाफोन आइडिया प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Airtel 1498 Plan: 1500 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान में यूजर्स को बेशक डेटा कम मिलता है लेकिन यह प्लान पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। जी हां, इस प्लान में केवल 24 जीबी डेटा ही दिया जाता है लेकिन इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 3600 एसएमएस दिए जाते हैं।
इसका मतलब यह प्लान हर दिन 4.104 रुपये के खर्च (1498 (प्लान की कीमत) ÷ 365 (दिन) = 4.10 रुपये) के साथ आपको मिल जाएगा। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Airtel Xstream Premium के अलावा फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक, Shaw Academy का 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं।
Vodafone Idea 1499 Plan: 1500 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान में यूजर्स को एक साल की लंबी वैलिडिटी दी जाती है, यह प्लान भी एयरटेल की तरह 365 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को ऑफर करता है।
इसका मतलब यह प्लान भी हर रोज 4.104 रुपये के खर्च के साथ मिलता है। इस प्लान में 24 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस ऑफर किया जाता है।