Airtel vs Jio vs Vi Recharge Plans: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को वॉइस और SMS-ओनली रिचार्ज प्लान (voice and SMS-only recharge plans) लॉन्च करने का आदेश दिया था। इसके बाद एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (Airtel, Jio, Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान पेश किए। बिना डेटा बेनिफिट वाले इन प्लान को डेटा बेनिफिट वाले बंडल रिचार्ज प्लान की तुलना में ज्यादा किफायती दाम पर उपलब्ध कराया गया है।
कुछ दिनों पहले ही एयरटेल और जियो (Airtel -Jio) ने अपने वैल्यू प्लान को अपडेट किया है और फिलहाल TRAI इनका रिव्यू कर रही है। हम आपको बता रहे हैं एयरटेल व जियो के उन नए रिचार्ज प्लान के बारे में जिनमें डेटा बेनिफिट नहीं मिलते। इन प्लान के लॉन्च के साथ ही एयरटेल और जियो ने डेटा बेनिफिट वाले कुछ वैल्यू प्लान को बंद कर दिया है।
एयरटेल के नए वॉइस और SMS-ओनली रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 1849 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Airtel’s Rs 1,849 recharge plan)
एयरटेल के 1849 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 3600SMS ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान के साथ एक दिन का मोबाइल खर्च 5.06 रुपये प्रतिदिन होगा।
एयरटेल का 469 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Airtel’s Rs 469 recharge plan)
एयरटेल के 469 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में कुल 900SMS ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान के साथ हर दिन का मोबाइल खर्च 5.58 रुपये प्रति दिन पड़ेगा।
जियो के नए वॉइस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान
1748 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Jio’s Rs 1,748 recharge plan)
रिलायंस जियो का यह प्लान एयरटेल की तुलना में ज्यादा किफायती है लेकिन इसकी वैलिडिटी 336 दिन है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 3600SMS ऑफर किए जाते हैं। ग्राहकों को इस प्लान में जियोसिनेमा (JioCinema) का एक्सेस भी मिलता है। जियो के इस रिचार्ज के साथ हर दिन का मोबाइल खर्च 5.20 रुपये प्रतिदिन होगा।
448 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान (Jio’s Rs 448 recharge plan)
जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000SMS ऑफर किए जाते हैं। जियो के इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema व JioCloud जैसी जियो सर्विसेज का एक्सेस मुफ्त मिलता है। इस प्लान के साथ हर दिन का मोबाइल खर्च 5 रुपये प्रतिदिन होगा।
वोडाफोन आइडिया का नया वॉइस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान
Vi का 1460 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Vi’s Rs 1,460 recharge plan)
Vi के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 270 दिन है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS हर दिन मिलते हैं। एक्स्ट्रा मैसेज की बात करें तो लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये देना होगा। इस प्लान के साथ हर दिन का मोबाइल खर्च 5.41 रुपये प्रतिदिन आएगा।