Tesla, X, SpaceX और Neuralink के CEO एलन मस्क ने हाल ही में एआई को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कुछ समय पहले xAI का सबसे पावरफुल AI मॉडल Grok-4 रिलीज करने के बाद, अब एलन मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स अगले साल यानी 2026 तक किसी भी चीज में इंसान से अधिक बुद्धिमान हो जाएंगे।

एलन मस्क ने ‘All-in’ पॉडकास्ट में दिए गए बयान में कहा कि xAI में उनकी टीम अगले साल तक Grok चैटबॉट का एक और ज्यादा पावरफुल वर्जन रिलीज करने पर काम कर रही है। Agenctic AI की तरफ बढ़ने वाला यह एक बड़ा कदम है।

Google AI Plus Subscription: गूगल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Gemini प्लान, ChatGPT Go को देगा टक्कर

2026 तक AI होगा आपसे ज्यादा स्मार्ट: एलन मस्क

मस्क का मानना है कि AI की क्षमता इतनी बढ़ जाएगी कि 2026 तक यह किसी भी औसत इंसान से भी ज़्यादा बुद्धिमान हो जाएगा। xAI के प्रमुख के तौर पर मस्क का AI के हर पहलू पर बेहतर दृष्टिकोण है क्योंकि वह Grok के अगले बड़े वर्ज़न पर काम कर रही टीमों के साथ जुड़े हैं।

Grok का मौजूदा वर्ज़न पहले ही अपनी क्रिएटिव कामकाज की क्षमताओं को साबित कर चुका है। और अगले वर्जन में xAI का Grok अधिक एजेंटिक फंक्शंस शामिल कर सकता है जिससे जीवन थोड़ा और आसान हो जाएगा।

iPhone 17, Pro, Pro Max और Air की प्री-बुकिंग कैसे करें? जानें कब आपके हाथों में आएगा नया आईफोन, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

क्या यह विचार कि AI अगले साल आपसे भी ज़्यादा बुद्धिमान हो सकता है, आपको चिंतित कर रहा है? क्या आप इस बात से परेशान हैं कि AI अगले साल और ज़्यादा नौकरियां छीन लेगा? चिंता मत कीजिए, क्योंकि मस्क अक्सर बड़े दावे करते हैं जिनमं उत्साह और संशय दोनों होते हैं।

फिर भी जिस गति से टेक कंपनियां AI पर काम कर रही हैं, उससे निकट भविष्य में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) हासिल करने की संभावना है।

AGI के सफर में Grok-4 बनेगा लीडर?

इस समय, मस्क की उम्मीदें Grok-4 पर टिकी हुई लगती हैं जो xAI का लेटेस्ट AI मॉडल है। Grok-4 का फोकस फर्स्ट-प्रिंसिपल्स रीजनिंग पर है जिससे यह ज़्यादा लॉजिकल और सटीक जवाब देता है और पिछले मॉडल की तुलना में मतिभ्रम में उल्लेखनीय कमी का दावा करता है।

यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड सिंगल-एजेंट वर्ज़न जो रोजमर्रा के कामों के लिए है और दूसरा मल्टी-एजेंट आर्किटेक्चर, जिसे Grok 4 Heavy कहा जाता है और यह ज़्यादा पावरफुल है।

Grok-4 में 130,000-टोकन का कॉन्टेक्स्ट विंडो है। जिससे यह एक ही बातचीत में बड़ी मात्रा में जानकारी संभाल और याद रख सकता है। टेक्स्ट के अलावा यह मॉडल विजन और इमेज जेनरेशन को भी सपोर्ट करता है यानी यह मल्टीमॉडल है।