AC Temperature: क्या आप भी भीषण गर्मी से परेशान हैं? तपती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं? लेकिन क्या आपको पता है कि मई में आपको अपना AC किस तापमान पर चलाना चाहिए? जी हां, गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर एसी को चलाने के लिए मॉडरेट टेम्परेचर क्या है। अब जबकि हर दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो आपको यह पता होना चाहिए कि एसी को किस टेम्परेचर पर सेट करें ताकि आपको असरदार कूलिंग मिल सके और बिजली भी कम खर्च हो।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मई से जुलाई के बीच गर्मी अपने चरम पर होती है। देश के विभिन्न हिस्सों मे तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। और इतनी चिलचिलाती धूप और गर्मी में राहत सिर्फ एसी देता है। हालांकि, बहुत सारे लोगों को ऐसे वक्त में यह नहीं पता होता कि एसी को किस तापमान पर चलाना चाहिए।
बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक
किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए AC?
बिजली विभाग और एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक, एसी का टेम्परेचर 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।
अगर बाहर बहुत ज्यादा गर्मी है, मान लीजिए कि बाहर तापमान 45 डिग्री और कमरे के अंदर 32 डिग्री है तो AC का तापमान 23-24 डिग्री के बीच रहना चाहिए। यानी कमरे के तापमान से 8-9 डिग्री कम। इस टेम्परेचर पर मेंटेन करने से ना केवल असरदार कूलिंग मिलेगी बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी।
AC का टेम्परेचर एक डिग्री कम करने से कैसे आपके बिजली बिल में होगा इजाफा?
रिचर्स में पता चला है कि एसी के तापमान को हर 1-डिग्री कम करने से आपका बिजली का बिल 5-10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। यानी भले ही आपको यह लगे कि AC को 20-21 डिग्री पर चलाने से ठंडक अच्छी हो रही है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से आपके बिजली बिल का खर्चा बढ़ सकता है।
अगर आप जल्दी कूलिंग चाहते हैं तो क्या करें?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, AC को टर्न ऑन करने के बाद आपको करमे में चल रहे पंखे की स्पीड तुरंत कम कर देनी चाहिए। पंखे की हवा, एसी से आने वाली ठंडक को पूरे कमरे में फैलाती है जिससे जल्दी ठंडक मिलती है और AC पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है।
थोड़ा सा सावधान रहने से बचेंगे पैसे
बता दें कि AC को सही टेम्परेचर पर चलाने से ना केवल बॉडी हेल्थी रहती है बल्कि बिजली की खपत भी कम होती और एसी लंबे समय तक अच्छा काम करता है। इसलिए गर्मी में राहत पाने के लिए सिर्फ AC को चलाना काफी नहीं है बल्कि उसे सही तरीके से चलाना जरूरी है।