Aadhaar verification online 2025: आज के समय में आधार एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। सिम कार्ड खरीदने से लेकर सरकारी योजना का लाभ उठाने तक हर काम के लिए आधार कार्ड हो जरूरी होता है। हम कई बार दूसरों की आईडी वेरीफाई करने के लिए भी आधार मांगते हैं और वेरीफाई भी करते हैं कि यह आधार फर्जी तो नहीं। इसको वेरीफाई करने में कई बार समय लग जाता है। लेकिन आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप जल्दी से और आसानी से आधार की जानकारी वेरी फाई कर सकते हैं। इसके लिए एक खास व्यवस्था मौजूद है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया सुरक्षित ‘आधार क्यूआर स्कैनर’ ऐप लॉन्च किया है, जिससे आधार की जानकारी आसानी से और जल्दी सत्यापित की जा सकती है। यह ऐप आधार कार्ड की जांच को आसान बनाता है और पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी से भी सुरक्षा देता है। यह सुविधा उन लोगों और संस्थानों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें बार-बार आधार की जानकारी जांचनी पड़ती है, आइए जानते हैं…
कैसे काम करता है नई क्यूआर कोड सिस्टम?
पहले आधार और ई-आधार के क्यूआर कोड में सिर्फ जनसांख्यिकीय जानकारी होती थी। नए पेश किए गए सुरक्षित क्यूआर कोड में अब जनसांख्यिकीय डिटेल और कार्डधारक की तस्वीर दोनों शामिल हैं, जिससे यह एक अधिक सुरक्षित बन गया है। UIDAI का डिजिटल सिग्नेचर सुरक्षा को और बढ़ाता है।
आधार क्यूआर स्कैनर ऐप, UIDAI द्वारा अप्रूव्ड अन्य ऐप्स जैसे mAadhaar के साथ, तुरंत और कुशल ऑफलाइन वेरीफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है। इससे मैन्युअल आधार नंबर दर्ज करने की जरूरत खत्म हो जाती है। यह विभिन्न परिस्थितियों में पहचान वेरीफाई करने के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित सल्युशन भी प्रदान करता है।
आपका फोन कभी भी हो सकता है हैक! जानिए 5 आसान टिप्स जो करेंगे आपके Smartphone की हिफाजत
क्यूआर स्कैनर ऐप के जरिए कैसे करें आधार कार्ड वेरीफाई? (How to verify an Aadhaar card using the QR Scanner app)
– सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आधार क्यूआर स्कैनर (Aadhaar QR Scanner) ऐप इंस्टाल करें।
– अब ऐप को ओपन करें और क्यूआर कोड स्कैन विकल्प चुनें।
– अब आप फोन के कैमरे से आधार कार्ड (भौतिक या ई-आधार) पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करें।
– स्कैन करने के बाद ऐप पर तुरंत कार्डधारक का नाम, जन्मतिथि, लिंग और तस्वीर जैसी छिपी हुई जानकारी दिख जाएगी।
– अब आप जानकारी को देखकर वेरीफाई कर सकते हैं।