क्या आप किसी नए शहर या नए घर में शिफ्ट हुए हैं? अब घर या शहर बदलने के साथ ही अपने पहचान पत्र जैसे आधार (Aadhaar) पर लेटेस्ट अपडेट कराना भी जरूरी होता है। अगर आप आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ या फिर Address Validation Letter है तो आप आधार में अपना पता अपडेट करा सकते हैं। बता दें कि जल्द ही आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपना नाम, एड्रेस, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कराने की प्रक्रिया और आसान बन जाएगी।
नवंबर 2025 से मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी मुख्य डिटेल्स को ऑनलाइन रिवाइज किया जा सकता है। इस नई प्रक्रिया के साथ मकसद है- यूजर्स के लिए ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराना, पेपरवर्क कम करना और मौजूद सरकारी डेटाबेस जैसे PAN, पासपोर्ट और राशन कार्ड के साथ फास्ट ऑथेंटिकेशन। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने का मतलब है कि आपको अब आधार में अधिकतर अपडेट्स के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी और यह प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान व यूजर-फ्रेंडली होगा।
आधार अपडेट के लिए UIDAI की योजना
UIDAI ने मौजूदा सरकारी रिकॉर्ड जैसे पैन, पासपोर्ट और राशन कार्ड का इस्तेमाल करके यूजर्स की जानकारी को ऑटोमैटिकली वेरिफाई करके आधार अपडेट प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बनाई है। इससे बार-बार दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत खत्म हो जाती है।
इसके अलावा, यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली के बिल को भी अब वैलिड एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाएगा और अपडेट की प्रक्रिया ज्यादा आसान होगी।
एक नया मोबाइल ऐप भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, जो QR Code फंक्शनालिटी के साथ डिजिटल आधार ऑफर करेगा। इस अपग्रेड के साथ, फिजिकल फोटोकॉपी की अब जरूरत नहीं होगी क्योंकि जरूरत पड़ने पर यूजर्स अपने आधार का एक सुरक्षित डिजिटल या मास्क्ड वर्जन साझा करने में सक्षम होंगे। इसका मकसद सुरक्षा बढ़ाना और नकली आधार के सर्कुलेशन के जोखिम को कम करना है।
UIDAI की यह सर्विस होगी फ्री
अगर आप अपने आधार एड्रेड को मोडिफाई करने की सोच रहे हैं तो आप 14 जून 2026, तक myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में इस सर्विस का फायदा ले सकते है। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका आधार, आपके मोबाइल नंबर से कनेक्टेड हो ताकि आप वेरिफिकेशन के समय जरूरी OTP (One-Time Password) ऑथेंटिकेशन कर सकें।
अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो हमारा सुझाव है कि इसे तुरंत अपडेट करा लें ताकि आप अपकमिंग सभी आधार-बेस्ड डिजिटल सर्विसेज को एक्सेस कर सकें।