अगर आपने हाल ही में किसी नए शहर में शिफ्ट किया है या अपना घर बदला है तो अपने Aadhaar कार्ड पर पता अपडेट करना न भूलें। आधार पर एड्रेस तभी अपडेट किया जा सकता है जबकि आपके पास वैलिड प्रूफ ऑफ एड्रेस या Address Validation Letter हो।
Aadhaar में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अब बहुत आसान तरीके से अपडेट की जा सकेगी क्योंकि एक नया ऑनलाइन सिस्टम जल्द ही लॉन्च होने वाला है। नवंबर 2025 से मोबाइल नंबर, पता, नाम और जन्मतिथि जैसी मुख्य जानकारियों को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा।
इस नए सिस्टम के साथ UIDAI का मकसद सुविधा बढ़ाना, काजगी कार्रवाई को कम करना और PAN, पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसी सरकारी डेटाबेस के के जरिए फास्ट ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करना है। इसका मतलब है कि अधिकतर अपडेट्स के लिए अब Enrollment Center जाने की जरूरत नहीं होगी जिससे यह प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगी।
आधार अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाना मकसद
UIDAI Aadhaar अपडेट प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बना रहा है जिसमें यूजर्स की जानकारी को PAN, पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसी मौजूदा सरकारी रिकॉर्ड्स के माध्यम से स्वचालित रूप से क्रॉस-वेरिफाई किया जाएगा। इससे बार-बार दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, अब यूटिलिटी बिल जैसे बिजली बिल को वैलिड पता प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा जिससे अपडेट प्रक्रिया और भी ज्यादा एफिशिएंट बन जाएगी।
जल्द एक नया मोबाइल ऐप भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है जो डिजिटल Aadhaar के साथ QR कोड फंक्शन ऑफर करेगा। इस अपग्रेड के साथ, फिजिकल फोटोकॉपी की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यूजर्स जरूरत पड़ने पर अपने आधार का सुरक्षित डिजिटल या मास्क्ड वर्जन शेयर कर सकेंगे।
UIDAI की यह सर्विस होगी एकदम फ्री
अगर आप आधार में अपना एड्रेस अपडेट करने की सोच रहे हैं तो UIDAI की यह सर्विस 14 जून 2026 तक फ्री है। myAadhaar पोर्टल से इस सर्विस से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार, मोबाइल नंबर से कनेक्टेड हो ताकि वेरिफिकेशन के लिए जरूरी OTP ऑथेंटिकेशन के समय कोई दिक्क ना हो।
अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो हमारी सलाह है कि इसे तुरंत कनेक्ट कर लें ताकि आप अपकमिंग आधार-बेस्ड डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकें।