Update Aadhaar Data: भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अपडेट कराने का आग्रह किया है जिन्होंने अपना आधार (Aadhaar) दस साल से पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है।

UIDAI ने जारी एक बयान में कहा कि सूचना अपडेट करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि उसने इसे अनिवार्य नहीं बताया है।

UIDAI ने कहा, ‘ऐसे लोग जिन्होंने अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) दस साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है|’

अपडेट के लिए देना होगा तय शुल्क

निकाय ने कहा कि UIDAI ने इस संबंध में आधारधारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा पहले से तय शुल्क के साथ उपलब्ध कराई है। और आधार कार्ड धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है।

बयान में कहा गया है कि इन दस साल के दौरान, आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।

UIDAI ने आगे कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, लोगों को लेटेस्ट पर्सनल डेटा से आधार डाटा को अपडेट रखना चाहिए ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो। (एजेंसी)