PM Narendra Modi Independence Day 2025 Speech: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के अनुसार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम नई दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह संबोधन हर साल की तरह इस बार भी खास रहने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री आने वाले सालों के लिए देश की दिशा और प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र भी पीएम के भाषण में होगा।

कब होगा भाषण?

प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 15 अगस्त की सुबह लगभग 7:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

Independence Day 2025 WhatsApp Status Video: स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

कहां देखें लाइव?

इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर किया जाएगा। इसके अलावा, दूरदर्शन न्यूज़ के यूट्यूब चैनल, आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम को प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @PIB_India पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी भाषण प्रसारित करेगा।

शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा…ऐसे स्टेटस और स्टिकर्स से दें आजादी की शुभकामनाएं

दर्शक pmindia.gov.in, ddnews.gov.in और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के स्वतंत्रता दिवस पोर्टल (independentday.nic.in) के जरिए भी लाइव स्ट्रीमिंग एक्सेस कर कते हैं।

क्यों है खास?
इस वर्ष का भाषण विशेष महत्व रखता है, क्योंकि देश कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक बदलावों के दौर से गुजर रहा है। साथ ही, यह प्रधानमंत्री मोदी का 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वां संबोधन होगा।