48MP Camera Phones under 15000: बजट है 15 हजार और इस प्राइस में चाहत है 48 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन की और फोन नॉन-चाइनीज (Non Chinese Smartphones) भी होना चाहिए तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको बताएंगे की भारतीय बाजार में ऐसे कौन-कौन से स्मार्टफोन्स हैं जो 48MP कैमरा से लैस हैं।
Samsung Galaxy M30s Price in India
सैमसंग मोबाइल फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में सिर्फ 48MP कैमरा ही नहीं बल्कि जान फूंकने के लिए आपको 6000 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी।
बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा के अलावा इस Samsung M30s फोन में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। कीमत की बात करें तो Samsung M30s ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 14,999 रुपये में लिस्ट है। बता दें की इस दाम में फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy M21 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तो वहीं सेल्फी के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन को इस्तेमाल करते हुए बैटरी की चिंता ना रहे इसके लिए 6000 एमएएच की दमदार बैटरी भी साथ में मिलेगी। Samsung M21 में ग्राहकों को 6.4 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा।
FAU-G Game: PUBG बैन होते ही देसी एक्शन गेम ला रहे अक्षय कुमार, टीज़र रिलीज़
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सैमसंग एम21 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये तो वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 16,499 रुपये है।
Samsung Galaxy A21s Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को Samsung A21s में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिलेगी।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस सैमसंग स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का साथ मिलेगा। इस सैमसंग फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
वहीं, 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,499 रुपये है। इसका मतलब 15000 रुपये से कम में आपको इस फोन का केवल 4 जीबी रैम वेरिएंट ही मिलेगा।