32 inch Smart Tv: पुराना हो गया घर का टीवी और 32 इंच का नया Android Tv खरीदने की है प्लानिंग तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको 32 इंच वाले ऐसे LED TV के बारे में जानकारी देंगे जो 31 प्रतिशत तक की छूट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचे जा रहे हैं। आइए जानते हैं किस ब्रांड के टीवी पर है कितने रुपये की छूट।
Mi 4A Pro 32 inch Android TV: इस Mi Tv में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलेगा। बता दें की ये एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है, पैचवॉल 3.0 भी दिया गया है।
टीवी नेटफ्लिक्स, Amazon Prime Video और डिज़नी प्लस हॉटस्टार और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। इस टीवी को 13 प्रतिशत की छूट के बाद 12,999 रुपये (एमआरपी 14999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Hisense A56E 32 inch LED TV
32 इंच वाले ये टीवी एचडी रेडी और सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पर काम करता है। इस टीवी में ग्राहकों को अल्ट्रा विविड हाई कॉन्ट्रास्ट पैनल, गूगल असिस्टेंट, नेचुरल कलर एन्हांसर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डीटीएस स्टूडियो साउंड आदि कई फीचर्स मिलते हैं।
स्मार्ट टीवी 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ये टीवी Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज़नी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है।

32 inch Smart Tv: इन Android Tv पर है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)
इस टीवी पर 27 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ये टीवी 12,999 रुपये (एमआरपी 17,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Realme 32 inch Smart TV
32 इंच वाले इस रियलमी टीवी में बेज़ल-लेस एचडी रेडी डिस्प्ले, 400 निट्स तक के साथ अल्ट्रा-बाइट पैनल, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंज़न, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 64 बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 यूएसबी और 3 एचडीएमआई पोर्ट, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं।

इस Realme TV पर 6 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ये टीवी 13,999 रुपये (एमआरपी 14999 रुपये) में बेचा जा रहा है। टीवी नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, यूट्यूब और Disney Plus Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
Thomson 9A Series
32 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ, कंट्रोल स्मार्ट होम, बिल्ट-इन वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़, गूगल प्ले और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

इस Thomson Tv पर 19 प्रतिशत की छूट के बाद 12499 रुपये (एमआरपी 15499 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Toshiba L50 Series
32 इंच वाले इस एंड्रॉयड टीवी में क्रॉन्टास्ट बूस्टर, वाइड व्यूइंग पैनल, स्क्रिन मिररिंग जैसे फीचर्स मिलते है। ये एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है, इस टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है।

इस Toshiba Tv टीवी केवल नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब ऐप्स को ही सपोर्ट करता है। इस टीवी पर 31 प्रतिशत की छूट के बाद 12999 रुपये (एमआरपी 18900 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Motorola 32 inch HD Ready TV
32 इंच वाले इस मोटोरोला टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ट्रिपल कोर माली जीपीयू, 1 जीबी रैम, डॉल्बी ऑडियो, 20 वॉट स्पीकर्स, सुपर ब्राइट पैनल के साथ आता है।
Smartphone Tips and Tricks: धीमा हो गया है मोबाइल तो 3 तरीके आएंगे आपके बेहद काम

खास बात ये है की इस टीवी के साथ वायरलेस एंड्रॉयड टीवी गैमपैड फ्री मिलेगा। टीवी नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
इस Motorola Tv टीवी को 31 प्रतिशत की छूट के बाद 14999 रुपये (एमआरपी 21799 रुपये) में लिस्ट किया गया है। बता दें की फिलहाल ये टीवी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि कमिंग सून लिखा नज़र आ रहा है।