आरती सक्सेना

-शाहिद आप जल्द ही कबीर सिंह के किरदार में फिल्म कबीर में नजर आने वाले हैं। कबीर के किरदार ने आपको किस तरह प्रभावित किया जो आपने ये फिल्म करने का निर्णय ले लिया?

’ मेरे पास जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो मैंने पहले वो फिल्म देखी जिसकी ये फिल्म रीमेक है। यह फिल्म तेलुगू फिल्म ‘अजुर्न रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है जिसका नाम कबीर सिंह है। कबीर सिंह का किरदार बहुत ही अलग किरदार है, ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। लिहाजा मैंने निर्णय लिया कि मैं ये फिल्म जरूर करूंगा।

-कबीर सिंह का रोल किस प्रकार से अलग है ?

’ कबीर सिंह बहुत ही होशियार डॉक्टर है लेकिन उसमे इतना ज्यादा गुस्सा है कि वो गुस्सा आने पर सब कुछ तहस- नहस कर देता है। ऐसे में उसको एक लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन उसका प्यार उससे छिन जाता है। प्यार में टूटने के बाद वो शराब और ड्रग्स का शिकार हो जाता है और फिर आगे क्या होता है कहानी आगे कैसे बढ़ती है यह फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

-कहा जा रहा है कि कबीर सिंह का किरदार उड़ता पंजाब के आपके किरदार से काफी मिलता जुलता है दोनों ही जगहों पर आप ड्रग्स और शराब के आदी दिखाए गए हैं ?

’ नहीं दोनों कहानियों में जमीन आसमान का फर्क है। उड़ता पंजाब में मैंने एक ऐसे किरदार को जिया है जो पंजाब के कई सारे युवाओं में जहर की तरह फैल रहा है और शराब और ड्रग्स की लत के चलते युवा वर्ग तबाह हो रहा है। लेकिन कबीर में मैं एक ऐसा इंसान हूं जो अपनी गुस्से की कमजोरी से परेशान है और उसपर काबू नहीं पा सकता। और इसी चक्कर में वो शराबी और ड्रग्स का आदी हो जाता है।

-आपने उड़ता पंजाब और कबीर सिंह दोनों फिल्मों में शराब और ड्रग्स सेवन करने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है लेकिन असल जिंदगी में आप शराब को छूते तक नहीं हैं। ऐसे में इस तरह का किरदार निभाना कितना मुश्किल रहा ?

’ मैं भले शराब पीता नहीं हूं। लेकिन मैं लोगों को शराब पीते हुए देखता हूं और उनको आब्जर्व करता हूं कि वो कैसे व्यवहार करते हैं। मंैने जब उड़ता पंजाब और कबीर सिंह फिल्म साइन की तो मंैने कई ऐसे लोगों के वीडियो देखें जो ड्रग्स और शराब के शिकार हैं। वो पीने के बाद कैसे रीऐक्ट करते हैं उस पर मैंने ध्यान दिया और उसके बाद मेरे लिए शराबी और ड्रग एडिक्ट का रोल निभाना आसान हो गया।

-क्या आपको लगता है कि आपकी इस फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट मिलेगा ?

’ इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसकी वजह से फिल्म को ए सर्टिफिकेट की श्रेणी में डाला जाए। वैसे भी आज के दर्शक बेहद जागरूक और समझदार हैं। उन पर इस तरह की फिल्मों का कुछ खास बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए मुझे आशा है कि सेंसर भी इस फिल्म के साथ नरमी बरतेगा और फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट देगा।

-कबीर सिंह रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है इस बारे में आप क्या कहेंगे ?

’ हां मैं खुद भी इस बात से चकित हूं, मेरे साथ पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेरी फिल्म का सिर्फ पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हुआ हो और इतना हंगामा हो जाए। मुझे फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इतने सारे मैसेज और कमेट आ रहे है कि मैं आश्चर्यचकित हो गया हूं। 21 जून को फिल्म रिलीज होगी तब देखते हैं कि दर्शक कैसे रीऐक्ट करते हैं।

-विशाल भारद्वाज जल्द ही कमीने 2 भी बनाने जा रहे हैं क्या आप ही उस फिल्म में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं?

’ विशाल भारद्वाज उन निर्देशकों में से एक है जिनके साथ मैं काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। लिहाजा अगर कमीने 2 में वो मुझे लेंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। फिलहाल कमीने 2 का मुझे कोई ऑफर नहीं आया है और ना ही इस फिल्म के निर्माण के बारे में मुझे कोई जानकारी है।

-आपकी ज्यादातर फिल्में विवादो में फंस गई जैसे उड़ता पंजाब, पद्मावत, ऐसे में क्या आपको किसी तरह की तकलीफ का सामना करना पड़ा ?

’ हां …कुछ समय के लिए निर्माताओं ने मेरे साथ काम करना ही बंद कर दिया था ये सोच कर कि ये जो भी फिल्म करता है वो विवादों में फंस जाती है। लेकिन बाद में जब उड़ता पंजाब से मुझे बतौर अभिनेता सराहना मिलने लगी तो निर्माताओं ने भी अपना मन बदल दिया और मुझे फिल्मों के लिए साइन करने लगें।

-आपने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी लेकिन आज आप एक अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध हैं। ऐसे मेंं आपके दिल के करीब ज्यादा क्या है डांस या अभिनय ?

’ डांस मेरा पहला प्यार है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और अभिनय मेरे खून में बसा है। यह मेरा पैशन है इसलिए वो मेरे दिलो दिमाग पर हमेशा हावी रहेगा। दरअसल मैं बचपन से ही अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मेरे पास कोई बड़ी पहचान नहीं थी। मेरे मॉम डैड टीवी कलाकार थे, मुझे कोई ठीक से पहचानता नहीं था। लिहाजा एक अभिनेता के तौर पर स्थापित होने के लिए मंैने कड़ा संघर्ष किया है और आज यहां तक पहुंचा हूं। मैं मरते दम तक अभिनय करने की चाह रखता हूं। मुझे अभिनय से बेहद प्यार है।

-आपकी फिल्म के साथ कंगणा रानौट और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल भी रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में उसकी डेट आगे बढ़ गई और अब आपकी फिल्म सोलो रिलीज है तो आप खुश तो बहुत होगें?

’ हमारी फिल्म की रिलीज डेट एक साल पहले ही तय हो गई थी। बाद में पता चला कि मेंटल भी हमारे आस पास ही रिलीज हो रही है बाद में मेंटल की डेट आगे खिसक गई। लिहाजा हमारे लिए अच्छी बात है कि अब हमारी फिल्म सोलो रिलीज होगी और हमें सारे दर्शको का ध्यान अपनी फिल्म की तरफ खींचने का मौका मिलेगा। कंगणा और राजकुमार राव अच्छे कलाकार है मैं उनकी फिल्म मेंटल देखने जरूर जाऊंगा।