श्याम सुशील

चींटी चढ़ी पहाड़

चींटी चढ़ी पहाड़
पहुंची चोटी के पार

देखा वहां उजाड़
रहने का नहीं जुगाड़

टूटा तभी पहाड़
गिरी वहां से धाड़

पेड़ पे आ के अटकी
डाल पेड़ की चटकी

टूटी डाल भड़ाम से
चींटी गिरी धड़ाम से

चींटी जोर से चीखी
चोट लगी थी तीखी

फिर भी खुश थी चींटी
छू आई थी चोटी!

शब्द-भेद

कुछ शब्द एक जैसे लगते हैं। इस तरह उन्हें लिखने में अक्सर गड़बड़ी हो जाती है। इससे बचने के लिए आइए उनके अर्थ जानते हुए उनका अंतर समझते हैं।

सेहत / सहेत

स्वास्थ्य के लिए अरबी भाषा का शब्द है सेहत। सेहत यानी शरीर की अवस्था। जबकि सहेत या सहेट का अर्थ होता है प्रेमी-प्रेमिका के मिलने का गुप्त और निर्दिष्ट स्थान।

सवा / सांवां

किसी गणना में जब पूरे के साथ चौथाई और लगा हो तो उसे सवा कहते हैं, जैसे सवा सात। जबकि सांवां एक प्रकार का अनाज है, जिसके चावल से खीर, खिचड़ी, भात वगैरह बनता है। सांवां और कोदो पुराने जमाने में बहुतायत में खाए जाने वाले अन्न थे।