आकर्षक दिखने के लिए सजना-संवरना सबको पसंद होता है। मगर इसमें मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए सावधानियां न बरती जाएं, तो सजना परेशानी का सबब भी बन जाता है। आमतौर पर बरसात के समय सजना-संवरना और उसे संभालना तकलीफदेह साबित होता है। इसलिए कई महिलाएं बरसात में साज-सिंगार से बचती देखी जाती हैं। पर अब बाजार में ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके उपयोग से बरसात में भी सजना-संवरना आसान है। बरसात में साज-सिंगार में किन बातों का ध्यान रखें, बता रही हैं अनुजा भट्ट।

चेहरे पर लगाया जाने वाला मेकअप हर मौसम में अलग-अलग प्रकार का होना चाहिए। क्योंकि हर मौसम के समय वातावरण की अवस्था एक जैसी नहीं होती है, इसलिए आपको हर मौसम के दौरान अपने मेकअप के ऊपर पड़ने वाले वातावरण के प्रभाव के बारे में जानना जरूरी होता है। मौसम में परिवर्तन से आपके चेहरे और उसके ऊपर इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप पर भी थोड़ा बदलाव आता है। उदाहरण के तौर पर ठंड के समय मौसम काफी शुष्क रहता है। इस समय मौसम के साथ तालमेल बैठाने के लिए तैलीय मेकअप लगाना काफी आवश्यक है। इसी तरह गरमी के मौसम में पानी आधारित मेकअप लगाना आवश्यक होता है। बरसात में त्वचा को शीतलता का अहसास होता है। हर मौसम में मेकअप का अलग तरीका होता है, इसलिए मौसम के हिसाब से मेकअप करना बहुत जरूरी हो जाता है। बरसात में अगर इस मौसम के हिसाब से सुरक्षित मेकअप न किया जाए तो पानी और नमी की वजह से वह पिघलने लगता है। लेकिन अगर आपने मानसून के हिसाब से सही तरीके को अपनाया है तो आप इस मौसम में भी सुंदर और दमकती नजर आ सकती हैं।

साफ-सफाई

हमेशा याद रखें कि किसी भी प्रकार का मेकअप करने से पहले अपने हाथों को जरूर साफ करें, क्योंकि बरसात में बैक्टीरिया पनपने की ज्यादा संभावना होती है। अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को हमेशा सूखा और साफ रखें। इसमें अगर थोड़ी-सी भी नमी हुई तो आपके चेहरे को नुकसान भुगतना पड़ सकता है। घर से जब भी बाहर निकलें, तो सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। ध्यान रहे कि क्रीम को हमेशा बीस से पच्चीस मिनट पहले लगाएं, न कि बाहर निकलने से तुरंत पहले। मेकअप करने से पहले सिलिकन बेस का ही प्रयोग करें और वाटर प्रूफ फाउंडेशन की पतली परत लगाएं।

आपकी त्वचा

इस मौसम में तैलीय त्वचा वालों को एस्ट्रिंजेंट का उपयोग करना चाहिए। सूखी और आम त्वचा वालों को ठंडे पानी से चेहरा धोने के बाद टोनर का उपयोग करना चाहिए। त्वचा को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है। बरसात में मौसम में आप चेहरे को धोकर उसके ऊपर आइस क्यूब से धीरे-धीरे पांच से दस मिनट तक रगड़ें, यह एक प्रभावी तरीका है।

आपकी आंखें

चेहरे की तरह ही आंखों के लिए भी वाटर प्रूफ आई लाइनर और मस्कारा उपलब्ध हैं जिन्हें अपना कर इस मौसम में भी आपकी कजरारी आंखें सबको दीवाना बना सकती हैं।

लिपस्टिक

बारिश का मौसम एक ऐसा समय होता है जब आपको अपने लिए सही लिपस्टिक का चुनाव करना होता है। अगर आप पूरे साल चमकदार और गहरे प्रकार की लिपस्टिक का प्रयोग करती आ रही हैं तो बरसात में इसका प्रयोग बंद करें, क्योंकि यह बारिश के मौसम के लिए अच्छा नहीं होता। यही वह समय होता है जब आपको ऐसे लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए जिसकी मैट फिनिश मुलायम हो। पर कुछ महिलाएं चमक के बिना बिल्कुल रह नहीं पातीं। इसलिए आप लिपस्टिक के ऊपर हल्के गुलाबी या भूरे रंग का ग्लॉस लगा सकती हैं। बारिश के मौसम के दौरान इसका प्रयोग करें और खुद ही महसूस करें कि आप कितनी सुंदर लग रही हैं। इस मौसम में लिप ग्लास से दूर रहें। उसकी बजाय मैटल लिपस्टिक का प्रयोग करें।

चेहरा

बरसात के मौसम में भी अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। यह चेहरे को अत्यधिक तेल और मुहासों आदि से दूर रखता है।

आभूषण

इस मौसम में भारी-भरकम गहने पहनने से बचें। उसकी बजाय हल्के और स्टोन वाले गहने पहनें।

पहनावा

सूती एक ऐसा कपड़ा है, जिसे आप गरमी के मौसम में काफी पहनते हैं। पर यह कपड़ा बरसात के मौसम के दौरान आसानी से नहीं सूख पाता। बारिश के मौसम के दौरान दिन के समय भी काफी बादल छाए रहते हैं और सूरज की रोशनी न के बराबर होती है। इसलिए इस मौसम में हमेशा धुलने वाले चिकने कपड़े पहनना सही रहता है। शिफॉन और जॉर्जेट के कपड़े इस मौसम में सबसे श्रेष्ठ होते हैं। अगर आप भारतीय पारंपरिक पोशाक पहन रही हैं तो अंब्रेला कट सलवार सूट इस मौसम में आपके ऊपर काफी अच्छे लगेंगे।

मेकअप आर्टिस्ट विद्या टिकारी बताती हैं कि बरसात के मौसम में इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

बारिश के मौसम के दौरान आपको पानी आधारित उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में काफी उमस पैदा होती है। इसका कारण है कि इस समय हवा में नमी की मात्रा कुछ ज्यादा ही होती है। यह समय आपके लिए तेल आधारित मेकअप को पूरी तरह से छोड़ देने का होता है। ऐसा करने से आपकी त्वचा बार-बार नमी और तेल से भर जाती है। जब आप मोइस्चराइजर का उपयोग कर रही हों तो हमेशा पानी आधारित मोइस्चराइजर का प्रयोग करें।

  • सबसे पहले जितना हो सके फाउंडेशन को नजरअंदाज करें और उसकी बजाय फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। फेस पाउडर भी आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल न करें, बल्कि जितनी जरूरत हो उतना ही उपयोग करें।
  • ब्लशिंग के लिए इस मौसम में क्रीम ब्लशर्स का प्रयोग करें।
  • ऑय शैडो के लिए हल्के रंगों, जैसे गुलाबी, कत्थई आदि को अपनाएं और क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो का प्रयोग करें।
  • इस मौसम में मस्कारा से दूर रहें।
  • लिक्विड आई लाइनर की जगह पेंसिल आई लाइनर का प्रयोग करें।
  • इस मौसम में बालों को खुला न छोड़ें। बालों के लिए स्प्रे, जेल इस तरह के अन्य उत्पादों से दूर रहें।
  • बालों की अच्छे से मालिश करती रहें जिससे इनका रूखापन दूर होता है।
  • अगर आप बारिश में भीग जाएं तो आकर तुरंत बालों को शैंपू करें।
  • घरेलू और प्राकृतिक कंडीशनर से बालों की कंडीशनिंग करती रहें।
  • मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पाद इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहें तो ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।
  • हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर के दो कोट लगाएं, ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।
  • किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है।
  • पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं, तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, यह आपके चेहरे पर चमक और कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।