विप्रम

ठंड की फूं-फां
ठंड की देखो ऐसी हूं-हां,
मुख से निकले सबके धुआं।

सर्दी के इस मौसम में आप
गुमसुम दिखते सूरज प्रताप
समझ से परे इसकी सूं-सां,
झटपट निकले उजला धुआं।

ठिठुर रही है धूप सुबह से
हवा उड़ी है सबकी खट् से
कब थमेगी ठंडी की चूं-चां,
पल-पल निकले मुख से धुआं।

किसी को ठंडी कभी न पकड़े
ऐसे गरम पहन लो कपड़े़,
अकड़ू कोई करे न फूं-फां,
चाहे निकले मुख से धुआं।

शब्द-भेद
कुछ शब्द एक जैसे लगते हैं। इस तरह उन्हें लिखने में अक्सर गड़बड़ी हो जाती है। इससे बचने के लिए आइए उनके अर्थ जानते हुए उनका अंतर समझते हैं।

निर्वचन / निर्वाचन
जब किसी बात को निश्चयता पूर्वक निश्चित रूप से कहा जाए, तो उसे निर्वचन कहते हैं। जबकि निर्वाचन का अर्थ होता है चुनाव। इसी से निर्वाचन आयोग, निर्वाचन क्षेत्र बना है।

मील / मिल
ये दोनों अंगरेजी के शब्द हैं, पर हिंदी में इस कदर घुल-मिल चुके हैं कि कई बार इनका पर्याय तलाशना मुश्किल होता है। मील का अर्थ भोजन, आहार भी होता है और दूरी नापने की एक इकाई भी। जबकि मिल कारखाने को कहते हैं, जहां मशीनों से काम होता है।