समय ने सब बदल दिया है। हम 2019 में जी रहे हैं। अब फैशन के लिहाज से काफी आजादी है। गुजरे जमाने की बात करें, तो जानेंगे कि काफी बदल गया है पहनावा। यह आलम समस्त भारत में कमोबेश एक-सा है। इसके लिए ज्यादा दूर नहीं मम्मी, मौसी, चाची, बुआ और ताई से इस बारे में बात करते हैं। इस क्रम में दादी-नानी को नहीं लाएं। बहुत हुआ तो फैशन के लिए अविवाहित बेल-बॉटम या ढीली पैंट-शर्ट पहनती थीं। बताते हैं कि उस दौर में विवाहित महिला साड़ी के सिवाय कुछ नहीं पहनती थी। कितनी अजीबो गरीब विवाहिता और अविवाहित में रेखांकन था। मौजूदा दौर में ऐसा नहीं है। आज हर तरफ फैशन का जलवा है। बाजार में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी दुकान में आधुनिक फैशन की बयार है। ऐसे में आपके पास कपड़ों के ढेरो विकल्प मौजूद हैं।
आपको हाल-फिलहाल में पार्टी में जाना है और आप रोजाना के घिसे-पिटे कपड़े नहीं पहनना चाहती और आप चाहती हैं कि आप सबसे हटकर पहनें, जो ना इंडियन हो, ना वेस्टर्न हो और ना इंडो वेस्टर्न। सच है कि कभी-कभी पहनावा बदलना भी चाहिए, क्यों हर बार हम टाइपकास्ट लगें। इस बार खास मौकों पर पहनते हैं स्टाइलिश वॉन पीस ड्रेस। अरे! झिझकिए नहीं। आखिर हम किसी सेलिब्रिटी से कम थोड़े ही हैं। कभी सिंगल वॉन पीस ड्रेस में सिर्फ सेलिब्रिटी ही नजर आती थीं, लेकिन आज ऐसा नहीं है। बाजार में वॉन पीस ड्रेसों की भरमार है। सभी का जायजा लेते हैं, पर सबसे अहम है आत्मविश्वास से इसे पहनना।
गाउन
सिंगल ड्रेस में गाउन बहुत लोकप्रिय है। इसे इवनिंग गाउन भी कहते हैं। लेकिन यह रात में पहने जाने वाले गाउन से बिलकुल अलग है। आजकल पार्टी में गाउन पहनने का चलन काफी है। इस पोशाक की दो खासियत है। एक इसे पहनना और पहन कर इठलाना काफी आसान है। दूसरा, यह हर तरह यानी मोटी-पतली, लंबी-छोटी सभी युवती व महिलाओं पर फबता है। साथ ही इसे पहनकर न सिर्फ आप आकर्षक बल्कि निडर और आत्मविश्वास से भरपूर लगती हैं। शायद यही वजह है कि फिल्मी सितारें इसे खूब पहनती हैं। आप भी इसे पहनें। बाजार में इवनिंग गाउन कई प्रकार के कपड़े में उपलब्ध है, जैसे सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, वेलवेट, नेट, क्रेप, लाइक्रा कॉटन आदि। इसमें प्लेन, स्टोन, सीक्वेंस, एंब्रॉयडरी और लेस वर्क ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जहां तक गाउन में कट्स की बात है, तो इसमें फिश कट, वॉन या टू साइड स्लिट, फ्लेयर, ए शेप, बॉक्स प्लीटस आदि चलन में है। आप मौके के हिसाब से ही गाउन का चयन करें। मसलन रात की पार्टी के लिए गाढ़े रंग में चमकने वाले कपड़े से बने गाउन और दिन के समय हल्के व बर्फी रंग में मोटे कपड़ों से बने गाउन पहनें। इन दिनों इसमें टखने या इससे नीचे तक का चलन है। ध्यान रखें कि गाउन का कपड़ा बहुत पतला नहीं हो। अन्यथा यह दिखने में भद्दा लग सकता है।
ट्यूनिक
कभी-कभी हटकर पहनने का मन हो तो ट्यूनिक बेहतर विकल्प है। फैशन स्टोर्स में एक रंग, भारी कढ़ाई वाले और विषम रंग व काल्पनिक छींटों में ट्यूनिक उपलब्ध हैं। ट्यूनिक में बाजू की बनावट आउटफिट को खास बनाता है। इसमें क्वॉर्टर स्लीव्स, स्लीवलेस से लेकर स्ट्रैपलेस पैटर्न अच्छा लगता है। इसे पहनने के लिए आत्मविश्वास और मौके की नजाकत को ध्यान में रखना काफी अहम है। इसमें शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप सभी लोगों पर फबता है। ट्यूनिक की खासियत होती है गले का डिजाइन। वी आकार वाला गला इसमें अधिक चलन में है। कुछ गले के डिजाइन में डोरियों का भी प्रयोग होता है। गले में आमतौर पर चौड़ी किनारी लगाई जाती है और इसे रंग संयोजन, कढ़ाई, किनारी,बटंस से खास बनाया जाता है। चलन की बात करें तो ट्यूनिक में भारतीय प्रिंट वाले बागरू-डाबरू व इंडिगो पैच वर्क कोअधिक पसंद किया जा रहा है। स्टाइलिंग की बात करें तो ट्यूनिक में गहरे रंगों का चयन करें। कारण हल्के रंगों में ट्यूनिक हटकर नहीं लगती। इसमें हरा, महरून, काला, नियॉन, मिंट ग्रीन, नांरगी, गाढ़ा हरा रंग जंचते हैं। इस पोशाक की लंबाई घुटनों तक या घुटनों से एक-दो इंच अधिक होती है।
मिडी ड्रेस
मिडी ड्रेस फ्रॉक की तरह घेरेदार न होकर ऊपर से लेकर नीचे तक सीधी होती है। हालांकि इस पोशाक के लिए शरीर का फिट होना या पतला होना जरूरी है। अन्यथा हंसी का पात्र बन जाएंगी। आमूमन मिडी ड्रेस में फ्रंट साइज में बटन होते हैं। कुछ खास मौके पर आप इसे पहन रही हैं तो इसपर भारी कढ़ाई वाली शिमरी बेल्ट लगाएं। यह जहां आपको अलग-सा दिखाएगी। वहीं इससे आपकी शारीरिक बनावट उभर कर आएगी। इसमें कप स्लीव, हॉफ स्लीव, क्वाटर स्लीव व स्लीवलेस अच्छी लगती है। जहां तक कपड़ों की बात है तो फैशन स्टोर्स में डेनिम, कॉटन, हॉजिरी, लाइक्रा आदि में ये उपलब्ध है। इसमें एक रंग से लेकर फ्लोरल, चेक जैसे छींट का चयन आप अपने शरीर की लंबाई-चौड़ाई को देखते हुए कर सकती हैं। इस पोशाक की लंबाई घुटनों तक या घुटनों से एक -दो इंच अधिक होती है।
ट्यूब ड्रेस
जब मन करें कि पार्टी में हॉट लगा जाए, तब ट्यूब ड्रेस एकदम मुफीद है। ट्यूब ड्रेस बिना स्ट्रैप की होती है। स्ट्रैप की जगह सर्पोट के लिए इसमें फ्रंट पर कसा हुआ इलास्टिक लगा होता है। घुटनों और घुटनों से ऊपर लंबाई वाली ट्यूब ड्रेस ऊपर से थोड़ी ढीली और नीचे से कसी हुई होती है। यह पोशाक हल्के कपड़ों जैसे शिफॉन, जार्जेट आदि से बनाई जाती है। फैशन स्टोर्स में ट्यूब ड्रेस में कई विभिन्न छींट व डिजाइन की ट्यूब ड्रेस उपलब्ध हैं। आप चाहे तो ट्यूब ड्रेस को साड़ी, स्कर्ट, स्कर्ट प्लाजो आदि के साथ भी पहन सकती हैं। लेकिन इसे हर जगह पर पहनने की गलती ना करें। साथ ही इसे तभी पहने जब इसे पहन कर आराम लगता हो।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
ऑफ शोल्डर ड्रेस को गाउन की तरह या टॉप की तरह पहन सकते हैं। इसके लिए ड्रेस में आॅफ शोल्डर स्लीव का पैटर्न होना चाहिए। यदि आप इसे टॉप की तरह पहन रही हैं तो इसे स्कर्ट, पतलून, पाजमा, साड़ी आदि के साथ पहना जा सकता है। सबसे जरूरी है कि इसे आत्मविश्वास के साथ पहनना। क्योंकि अगर आप इसे पहनकर बार-बार ठीक करती रहेंगी, तो सामने वाले पर इसका खराब प्रभाव पड़ेगा। इसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखे कि यह इतना फिट नहीं होना चाहिए कि बगल का मोटापा नजर आए। साथ ही अगर आप इसे वॉन पीस के तौर पर पहन रही है तो इसकी लंबाई कम से कम घुटनों तक जरूर रखें। लूज या टाइट कट शोल्डर ड्रेस से अच्छा भला रूप भी बेकार लगने लगता है। अगर आप गाउन पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि बस्ट से इसकी फिटिंग वेस्ट तक होनी चाहिए। वैसे तो यह स्टाइल हर तरह के कपड़े पर बनाया जाता है। बावजूद इसके जॉर्जेट, क्रेप, साटन, नेट में अधिक बनाए जाते हैं। आजकल हर फैशन स्टोर्स में आॅफ शोल्डर ड्रेस में विविध कट व डिजाइंस की भरमार है। आप मौके के अनुसार इसका चयन कर सकती हैं। इसमें आकार, रंग, कपड़े, कट्स और कढ़ाई वाले विभिन्न तरह के ड्रेस उपलब्ध है। कट में आप ए लाइन, फ्रिल, फिश कट, पेंसिल फिटेड आदि का चुनाव कर सकती हैं। जहां तक नेकलाइन की बात है तो इसमें स्क्वायर, एसिमिट्रिकल, सिमिट्रिकल आदि अधिक फबते हैं।
