जियाउर रहमान जाफरी

आओ खेलें हम क्रिकेट<br /> क्यों करना है इसमें लेट

मुन्ना जल्दी तुम आ जाओ
बैट-बॉल भी साथ में लाओ

विकेट लिए लो आया राजा
आज बजेगा किसका बाजा

फील्ड में देखो सब आए हैं
चेहरे सारे मुस्काए हैं

बंट गए दो टीम में सारे
होंगे अब ये खेल हमारे

चौका, छक्का खूब लगेगा
दस दस पूरा विकेट गिरेगा

बॉलिंग दोनों टीम करेंगे
कोशिश होगी कम रन देंगे

कितना ये मुश्किल का क्षण है
बाय और वाइड का भी रन है

रन जिसका भी बढ़ कर होगा
वही यहां विजेता होगा