अगर आप अपने करिअर के प्रति सजग हैं, तो फैशनेबल या ग्लैमरस दिखने के बजाय पेशेवर दिखने की कोशिश करेंगी। आज की कामकाजी महिला के लिए अपने को दफ्तर में सही तरह से पेश करना जरूरी है और इसके लिए उसे अपने पहनावे का चयन सावधानी से करना होगा। बहुत ज्यादा भड़कीली, पारदर्शी, गहरे रंग की ड्रेस आपकी छवि को बिगाड़ सकती है, खासकर कॉरपोरेट जगत में। अगर ड्रेस अनुकूल न हो तो काम पर भी इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि फिर आप सारे दिन उसे ही संभालने में लगी रहेंगी। स्टाइल, रंग, लंबाई और फिटिंग आपके कार्य करने की क्षमता के बारे में बताती है। यह सही है कि कुछ समय पहले तक शालीन कामकाजी महिलाएं बोर्डरूम में सलवार सूट और साड़ी में ही प्रवेश करती थीं, पर आज कॉरपोरेट जगत की औरतें बहुत स्मार्ट हो चुकी हैं और अब वे ट्राउजर और शर्ट अपना चुकी हैं। उनके वार्डरोब में फॉर्मल पहनावा आ चुका है, जो ज्यादा आरामदेह है। किसी मीटिंग में बैठे हुए दुपट्टा संभालने से अच्छा है कि ट्राउजर और टॉप पहना जाए। इससे ध्यान भटकेगा नहीं और एकाग्रता बनी रहेगी।

चुनें अपने पेशे के अनुसार
अपना वार्डरोब तैयार करने से पहले अपने से कुछ सवाल पूछें- क्या आपके पास ऐसे परिधान हैं, जिन्हें मिक्स ऐंड मैच करके यानी मिलाजुला कर पहना जा सके? क्या वे परिधान आपकी जीवन शैली के साथ मेल खाते हैं? क्या वे पहनने में आरामदेह हैं और उन्हें पहनना आसान है या पहनने में अधिक समय लगता है? जो रंग आप पहन रही हैं, क्या वह आपकी त्वचा से मेल खाता है? आपके शरीर के अनुपात के अनुसार क्या वे फिट बैठते हैं? यानी कि आपकी शारीरिक बनावट उन्हें पहनने से बिगड़ता तो नहीं है? हर क्षेत्र में बढ़ती महिला पेशेवरों की संख्या के कारण हर पेशे के अनुसार ही उनके लिए अपनी ड्रेस चुनना आवश्यक हो गया है। आपकी ड्रेस आपकी परिष्कृत रुचि और दृष्टिकोण दोनों का परिचायक होती है। प्रत्येक क्षेत्र में अलग ड्रेस कोड होता है, उसी के अनुसार चयन करना समझदारी की बात होती है और आपको माहौल में फिट होने में मुश्किल भी नहीं आती। अगर आपकी फील्ड जॉब है तो वहां साड़ी पहन कर जाना मुनासिब नहीं होगा। बेहतर होगा कि अपना एक स्टाइल विकसित करें और सबकी वाहवाही लूटें। फैशन डिजाइनर विधि सिंहानिया के अनुसार- ‘कामकाजी महिला का वार्डरोब कैसा हो, यह उसकी जीवन-शैली, आयु और सोच पर ज्यादा निर्भर करता है। किसी महिला को अगर लगातार सेमिनार या मीटिंग में जाना पड़ता है तो ट्राउजर और जैकेट उपयुक्त रहंगे, क्योंकि बातचीत के दौरान बार-बार साड़ी या दुपट्टे को संभालने से बातों का क्रम टूटता है। ज्वेलरी अगर पहननी है तो सिर्फ ईयर रिंग्स पहनें और हल्का-सा मेकअप करना ठीक रहता है। परिधान में मिक्स ऐंड मैच करने से वार्डरोब में विविधता आ जाती है। अगर आपके पास काले रंग का कुरता है तो उसके साथ विभिन्न रंगों के दुपट्टे ले सकती हैं, जो चूड़ीदार से मैच करते हों, जैसे लहरिया, प्रिंटेड या बूटियों वाला दुपट्टा। उसके साथ मोतियों की एक लड़ की माला या चंकी ज्वेलरी अच्छी लगती है। अच्छा हो अपने वार्डरोब में ऐसे परिधान रखें, जिन्हें और रंगों के साथ मैच कर पहना जा सके।’

फैशन डिजाइनर नेहा के अनुसार, कामकाजी महिला के लिए आजकल कंफर्ट ही ट्रेंड है। यही वजह है कि कैजुअल के साथ क्लब वेयर या लाउंज वेयर को मिक्स करने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऑफिस के लिए फॉर्मल-कैजुअल लुक ही रखें। शर्ट और जींस का मैच सबसे अच्छा रहता है। खाकी पैंट या फ्लेयर्ड स्कर्ट छुट्टी होने का एहसास देती है। फिटेड ट्राउजर के साथ पोलो नेक टी-शर्ट, धारीदार शर्ट के साथ जींस, सेमी-फॉर्मल टॉप के साथ स्ट्रेट स्कर्ट, ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट ड्रेस हो सकती है। कॉरपोरेट जगत में काम करने वाली महिलाएं काले या ग्रे, गहरे बरगंडी या नेवी ब्लू रंग का टू पीस सूट पहन सकती हैं। अगर स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो उससे मैच करती जैकेट पहनें, इससे एक स्मार्ट लुक आता है। आफ व्हाइट या पेस्टल शेड्स के ब्लाउज स्कर्ट के साथ अच्छे लगते हैं। सूट के रंग का स्कार्फ, लेदर का काले रंग का बैग ले सकती हैं।

स्टाइल पर भी दें ध्यान
कामकाजी महिला की ड्रेस कैजुअल और स्टाइल का मेल होनी चाहिए। न तो बहुत एक्सपोज करने वाली ड्रेस उसे पहननी चाहिए न ही अत्यधिक पारंपरिक। यानी फ्यूजन लुक उसके लिए सबसे बेहतरीन है। कामकाजी महिला को एक बिजनेस लुक कायम रखना चाहिए। कल्पना कीजिए ऐसी महिला की, जिसकी ड्रेस पर सलवटें हों या उस पर वह ठीक से फिट न आ रही हो, इससे उसके लापरवाह व्यवहार की झलक मिलती है और मिलने वाले के सामने उसका सारा प्रबाव खराब हो जाता है। अगर ऑफिस में सही पहनावे के मंत्र को आप नहीं अपनाती हैं तो आपके व्यक्तित्व पर तो उसका बुरा असर पड़ता ही है, कार्यक्षमता पर भी इसका असर पड़ता है। पहनावा आत्मविश्वास और कामयाबी करने के लिए प्रेरित करती है। बहुत चमकीले, शरीर को एक्सपोज करने वाले, महंगे परिधान या भारी गहने पहनने के बजाय ऐसी ड्रेस पहनें, जो यह दर्शाए कि आप उस माहौल के उपयुक्त हैं। फैशन डिजाइनर रेनू टंडन स्लिम फिगर ट्राउजर पहनने की सलाह देती हैं। उसके साथ अलग-अलग तरह के टॉप पहने जा सकते हैं। लेकिन हॉल्टर नेक या स्पेगिटी टॉप न पहनें। काले और सफेद तो सदा पहने जाने वाले रंग हैं। इसके अलावा आप पेस्टल शेड्स चुन सकती हैं। ऑफिस में बहुत ज्यादा गहरे रंग न ही पहनें तो अच्छा रहेगा। क्रिस्प वाइट कॉटन ब्लाउज बहुत क्लासिक लगता है, क्योंकि उसे अलग-अलग ड्रेसों के साथ पहना जा सकता है। आप उसे सूट, जींस, या पेंसिल स्कर्ट, के साथ पहन सकती हैं। बेहतर होगा रिंकल फ्री कॉटन को ही इसके लिए चुनें। इसी तरह एक व्हाइट रंग की टी-शर्ट भी अवश्य अपने वार्डरोब में रखें। गले या बांहों पर हलकी से लेस लगी हो तो ट्रेंडी लुक आ जाएगा।

अगर आप स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं और आपके ऑफिस के माहौल में इसे पहनना अटपटापन महसूस नहीं कराता, तो पेंसिल कट या साफ्ट ए लाइन स्कर्ट ही पहनें। यह घुटनों से बहुत ऊपर या बहुत नीचे न हो। वह बहुत ज्यादा चुस्त न हो और न ही बैगी लुक दे। अपने वार्डरोब में न्यूट्रल कलर्स जैसे ब्लैक, ग्रे, नेवी या चाकलेट, ज्यादा रखें, क्योंकि आसानी से किसी भी तरह की ड्रेस के साथ इन्हें मिक्स ऐंड मैच किया जा सकता है। जरूरी नहीं कि कामकाजी स्त्रियां अपने बार्डरोब में सूट या वेस्टर्न वेयर ही रखना पसंद करती हैं। साड़ी में भी कई औरतों को सुविधा महसूस होती है। वार्डरोब में वही चीजें होनी चाहिए, जिन्हें पहन कर वह स्मार्ट लगे और आराम महसूस करे। अगर आप पतली हैं या परफेक्ट फिगर हैं तो कंट्रास्ट रंग और फिटेड ड्रेस पहनें। कपड़ा ऐसा चुनें जो मुलायम हो। बड़े प्रिंट न पहनें। लंबे कद की महिलाएं चौड़ी बेल्ट पहनें और कसे कपड़े तथा बहुत ज्यादा लंबी स्कर्ट न पहनें। वे पैंट और स्कर्ट पर जब टॉप पहनें तो उसे बाहर ही रहने दें। मोटी महिलाएं, जिनके शरीर का निचला हिस्सा भारी हो, उन्हें वर्टिकल लाइंस की ड्रेस पहननी चाहिए, इससे उनका मोटापा काफी हद तक छिप जाएगा। लंबे टॉप और स्ट्रेट तथा क्लासिक कट के परिधान ही पहनें। उन्हें लाइट रंग के टॉप पहनने चाहिए। जिस रंग की ड्रेस हो, उसी रंग की एक्सेसरीज पहनें, इससे एक स्लिस लुक आएगा। स्ट्रेट या ए लाइन की स्कर्ट पहनें। जहां तक हो फिटेड परिधान न पहनें।