जेब
मैं अपनी उम्मीद जेब में रखता हूं
वहीं हैं छोटे छोटे स्वप्न
जिनके बल पर दुर्दिन काट रहा हूं
इन्हें खर्च नहीं करता कभी
बाहर रहते हैं ये तो सबकी नजर लगी रहती
है इन पर
निशाने पर रहते हैं मेरे स्वप्न
जैसे स्वप्न न हुए
पक्षी हो गए
जिसके लिए गुलेल तानना जरूरी हो गया
बहुत कोशिश करता हूं कि
जिंदा रखूं इन्हें
बचा लूं अंतिम बीज की तरह
पर हर बार जेबकतरा जेब काट लेता है।
सीढ़ी
यह समझना मुश्किल है कि
मैं इस देश में एक नागरिक से सीढ़ी में कैसे
बदल गया
कैसे लग गया हर ऊंचाई के पास
अब लोकतंत्र के नाम पर
न्याय की रक्षा के लिए
संविधान के अनुसार
हर आदमी चढ़ जाता है ऊपर
जिसे देश बदलने का गुमान था
और वहीं से आदेश देता है कि
मेरे दाने और पानी और सांस और नींद में
कटौती की जाए
हर उस आजादी पर पाबंदी लगा दी जाए
जो मुझे सीढ़ी से फिर नागरिक बनने के लिए
सोचने पर मजबूर कर सकता है।
पतंगबाज
जब आसमान में एक साथ हैं इतनी पतंगें
कितना सुंदर लगता है यह दृश्य
ये रंग बिरंगी पतंगें
अगर वे उड़ रही हैं तो उन्हें लड़ाने की क्या
जरूरत है
क्या जरूरी है सबको काट कर गिरा देना
पर होता यही है
जो पतंग सबसे ऊपर है
वह आ गई है अब सबके निशाने पर
सबकी नजर उसी पर है
सबका निशाना वहीं
फिर कटने वाली है पतंग
जमीन पर गिर कर धूल धुसरित होने वाली है
आसमान में सबसे ऊपर उड़ने वाली एक पतंग।
नींद के दुश्मन
वे नींद के दुश्मन नहीं जानते कि
कितना जरूरी है नींद
एक स्त्री के लिए
एक बच्चे के लिए
एक किसान के लिए या
एक कामगार के लिए
नींद जरूरी है
हर उस आदमी के लिए जिसके पास इस
पृथ्वी की थकान है
पर जैसे ही लगती है उनकी आंख
कोई दरवाजा पीटता है
कोई गिराता है गिलास
कोई आवाज लगाता है चीख की तरह
जबकि यह सब धीरे से भी हो सकता था
वे नींद के दुश्मन जिनकी किस्मत में
सुकून ही सुकून है
उन्हें क्या पता कि टूटती हुई देह के लिए
कितना जरूरी है नींद। ०

