दुख आता है तो शायद

दुख आता है तो शायद
इस प्रयोजन से भी
कि तुम यह न समझो
कि जो दुख में पड़े हैं
वे उसी के योग्य हैं

बल्कि इसलिए
कि जिस आसमान के
नीचे वे रहते हैं
उसमें तुम्हारा भी साझा है
और उसके नीले रंग को
तुम पहचान सको!

सौम्य कोशिश

जिस गिलास में
पानी पी रहा हंू
उस पर खुदा है
दिवंगत का नाम

अमरता की
यह सौम्य कोशिश
मेरे जीते-जी
सफल है

पानी नहीं
उसकी अमरता का
घंूट पीता हूं

कामनाएं

कामनाएं
की जाने के लिए
होती हैं

पूरी हो जातीं
तो हमें वे
याद न आतीं
सुंदरताओं की तरह
जो रास्ते में
मिली थीं

अन्यथा

सुंदर
और सुंदर
होता है
प्रतिरोध से

अन्यथा जो सौंदर्य है
वह तुम्हें मिला है
उससे तुमने
न्याय नहीं किया है

नदी जो चली गई है

नदी जो चली गई है रूठ कर
शहर से दूर

वह एक स्मृति है
प्यार की
जो कभी था
रोजर फेडरर

रोजर फेडरर
जब मैच हारते हैं
तो एक बार
रोते जरूर हैं

मित्रो!
दुखद नहीं है हार
सवाल यह है :
क्या तुम जीत से
इतना प्यार
करते हो? ०