किरण बाला
घोड़े तो आपने कई देखे होंगे और यह भी जानते होंगे कि अन्य पशुओं की तुलना में इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती हैं। यहां हम उन घोड़ों के बारे में बता रहे हैं जो बेशकीमती यानी उनकी कीमत हजारों, लाखों में नहीं करोड़ों में है। अगस्त 2016 में नाडोल के एक व्यवसायी नारायणसिंह अकडावास ने भंवरसिंह राठौड़ से मारवाडी नस्ल का ‘प्रभात’ नाम का घोड़ा एक करोड़ 11 लाख रुपए में खरीदा। घोड़े की उम्र ग्यारह साल है। उसके लिए दो अस्तबल तैयार किए जा रहे हैं। अकडवास चाहते हैं कि उनका यह घोड़ा बेलगाम रहे और अन्य पालतू जानवरों की तरह भाषा समझे। इसके लिए फ्रांस की विशेषज्ञ सेड्रिना ड्अुलेन की सेवाएं ली जा रही हैं। ‘प्रभात’ बालोतरा, पुष्कर और अमदाबाद में हुए अश्व-शो का विजेता रहा है।

अरबी नस्ल के घोड़ों की कीमत काफी अधिक होती है। अगस्त 1983 में शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तीस ने अपना घोड़ा ‘शीफ डांसर’ चार करोड़ डॉलर में बेचा था। चालीस भागीदारों ने मिलकर यह घोड़ा खरीदा था। यह घुड़दौड़ का घोड़ा था । 23 जुलाई 1985 को ग्रीनलैंड, केंटुकी में राबर्ट सेंग्सटर और उसके साथियों ने ‘सोएटल्डांसर’ घोड़े के लिए एक करोड़ 31 लाख डॉलर का भुगतान किया था। एक भारवाही घोड़े के लिए सर्वाधिक कीमत 47000 डॉलर आगेडेन, लोवा अमेरिका के सीजी गुडद्वारा 17 अक्तूबर 1917 को सीडर फाल्ज, लोवा में एक सात वर्षीय बेल्जियम घोड़े ‘फार्स्यूर’ के लिए दी गई थी। १