मीठी बातें
मिट्ठूजी से पूछ रही थी
मैना सब से प्यारी
बच्चे तुम को प्यारे
सब करते तुम से यारी
तुम इसका राज बताना
मुझ को सुनना बातें सारी
हंसते-हंसते मिट्ठू बोला
लो! सुन लो बातें सारी
मीठा-मीठा सब से बोलो
सब से कर लो यारी
मीठे पर दुनिया मरती
सुन लो मीठी बात हमारी
चूहा बिल्ली
बिल्ली ने पकड़ा चूहा
बोली-आज तुझे खाऊंगी
होली का उत्सव है
खा कर मौज मनाऊंगी
चूं-चूं चूहा हंस कर बोला
झट से तुम मुझ को खा लो
कल तो मैं वैसे भी मरने वाला
खा कर रोग मेरा पा लो
सुन कर बिल्ली चकराई
तुझको खाऊं मैं मर जाऊं
न बाबा! तू अपनी जान बचा
मैं भी अपनी जान बचाऊं
